एटीएम से चोरी करने आए आरोपी गिरफ्तार

एटीएम से चोरी करने आए आरोपी गिरफ्तार
X

भोपाल/मध्य स्वदेश संवाददाता। मिसरोद थाना क्षेत्र में विगत 19 मार्च को बैंक ऑफ बड़ोदा का एटीएम तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया था। बैंक से प्राप्त सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर पुलिस ने संदिग्धों के हुलिए की जानकारी मुखबिरों को दी। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना हाजा से एक टीम का गठन भी किया गया। यह टीम क्षेत्र में लगातार बदमशों की तलाश कर रही थी।

25 मार्च को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चोरी करने की नीयत से 11 मील तिराहे पर बस स्टॉप के पीछे तीन युवक छुपे हैं, जो चोरी की योजना बना रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित की तथा मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान की घेराबंदी कर तीन युवकों को पकड़ा। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम अभिषेक उर्फ जानू पुत्र मुकेश ढोलकिया निवासी फेस-3 इण्डस टाउन मिसरोद भोपाल, विक्की उर्फभूरा पुत्र लक्ष्मण बामनिया निवासी राजाराम पटेल का मकान गांधी मोहल्ला मिसरोद एवं एक अन्य आरोपी जिसकी उम्र 14 वर्ष थी। पुलिस ने तीनों को पकड़कर इनके पास से चोरी करने में उपयोग किया जाने वाला सामान एक सब्बल, टॉर्च, सरिए बरामद किए। पूछताछ में आरोपियों ने 11 मील के पास चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने 19 मार्च को कौशल नगर, होशंगाबाद रोड़ पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को चोरी की नियत से तोडऩे कीबात भी स्वीकारी। आरोपियों ने इस चोरी के प्रयास में एक अन्य आरोपी की संलिप्तता बताई है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Next Story