Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > स्वच्छता को लेकर देंगे संदेश

स्वच्छता को लेकर देंगे संदेश

स्वच्छता को लेकर देंगे संदेश

स्वच्छता को लेकर देंगे संदेश
X

भोपाल।

नेहरू युवा केंद्र संगठन भोपाल से सटे गांव शाहपुर में स्वच्छता पर समर इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के कार्यक्रम का आज उद्घाटन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सांसद आलोक संजर ने कहा की पर्यावरण को आज सबसे अधिक नुकसान प्लास्टिक व पॉलीथिन से हो रहा है जिसका हम सब लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत प्रयोग करते हैं जिससे कैंसर हैजा पीलिया जैसी खतरनाक बीमारियां हमें होती हैं अत: इन सब से बचना है तो पॉलिथीन के इस्तेमाल को रोकना होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर सुरेंद्र शुक्ला ने कहा कि किसी भी कार्य की सफलता मात्र हाथ पैर पटकने से नहीं बल्कि इरादों से सुनिश्चित होती है। इस गांव को गोद लेकर स्वच्छता अभियान चलाने का यह वीरा श्री शैलेंद्र शर्मा ने अपने बेटे के साथ उठाया है उन्होंने भोपाल जिले के लगभग 11 ग्राम पंचायतों में यह अभियान चलाने का संकल्प लिया है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में विधायक आलोक संजर युवा समाजसेवी गब्बर सिंह इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार विजेता श्री अतुल सिंह राजावत राहुल तिवारी संजय नागर अर्पित खंडेलवाल भी उपस्थित रहे।

Updated : 8 Jun 2018 4:15 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Vikas Yadav

Swadesh Contributors help bring you the latest news and articles around you.


Next Story
Top