राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, कमलनाथ पर साधा निशाना

राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, कमलनाथ पर साधा निशाना
X

भोपाल। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को मध्य प्रदेश पहुंचने से पहले इंदौर में बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद प्रदेश में हडक़ंप मच गया है। राहुल गांधी को धमकी भरे पत्र पर राजनीति गर्मा गई है। कांग्रेस आरोप लगा रही है कि भाजपा भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से घबरा गई है और यात्रा को असफल करने के हथकंडे अपना रही है। कांग्रेस के आरोपों पर मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है।

मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी को लेकर जो धमकी भरा पत्र मिला है, उसकी पुलिस जांच कर रही है। लेकिन राहुल गांधी की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है, मध्य प्रदेश में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध है, यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। सुरक्षा की दृष्टि से मैं उन्हें विश्वास दिलाना चाहता हूं कि उन्हें पूरी सुरक्षा मिलेगी।

वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि शायद कमलनाथ जी नहीं चाहते हैं कि राहुल गांधी जी की यात्रा मध्यप्रदेश में हो इसीलिए बार-बार सुरक्षा का मुद्दा उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस खालसा कॉलेज में राहुल गांधी का रात रुकना है, 10 दिन पहले उस कॉलेज में कौन (कमलनाथ) गया था, वहां जाकर उनके जख्मों को क्यों हरा किया गया था। सिख संगत में जाकर इस तरह के वातावरण का निर्माण क्यों किया इसके बारे में भी राहुल गांधी को सोचना चाहिए कि कमलनाथ ने ऐसा क्यों किया। छिंदवाड़ा में मंदिर का केक बनाकर उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए. राहुल गांधी को इन बातों के बारे में सोचना चाहिए।

राहुल गांधी को मिली धमकी में हरियाणा का कनेक्शन सामने आने के मामले में नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी और कमलनाथ को धमकी मामले में दो लोग हिरासत में लिए गए हैं, जिनसे पूछताछ जारी है। धमकी का हरियाणा कनेक्शन मिला है, इसलिए पुलिस की टीम हरियाणा भेजी जा रही है. लेकिन यह पूरा मामला कांग्रेस का आंतरिक कलह है।

Tags

Next Story