Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > गृहमंत्री मिश्रा ने राहुल गांधी के जीडीपी वाले बयान पर कसा तंज

गृहमंत्री मिश्रा ने राहुल गांधी के जीडीपी वाले बयान पर कसा तंज

गृहमंत्री मिश्रा ने राहुल गांधी के जीडीपी वाले बयान पर कसा तंज
X

भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा जीडीपी में आई गिरावट पर ट्वीट कर निशाना साधा है। राहुल गांधी के इस ट्वीट पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कैसा है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्राआज सुबह मीडिया से चर्चा के दौरान राहुल गांधी पर जमकर बरसे। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि भारत के ऊपर उंगली उठना राहुल गांधी का स्वभाव है, भारत को कैसे कमजोर बताना राहुल गांधी की आदत है। कोरोना में पूरे विश्व मे वैश्विक मंदी का दौर है, लेकिन सरकार ने पूरे लॉक डाउन में तीन महीने तक राशन दिया गया, वेंडर्स के खातों में पैसे डाले। मध्य प्रदेश में किसी गरीब को भूखा नही सोने दिया। प्रवासियों को घर तक छोडऩे का प्रबंधन किया गया। उन्होंने कहा कि एक उंगली हम पर तो 3 कांग्रेस वालों पर उठती है। मंत्री मिश्रा ने राहुल गांधी को सलाह देते हुए कहा कि जीडीपी भारत की गिर रही है वो कह रहे है, राहुल कभी अपने नाना के घर इटली देखे, जहाँ की 39 प्रतिशत जीडीपी गिरी है।


कमलनाथ पर कसा तंज

इसके अलावा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के चुनावी सर्वे और कमलनाथ के ग्वालियर- चम्बल में धमाकेदार एंट्री की तैयारी पर मंत्री डॉ मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस और उनके नेताओं की लीला अपरंपार है। हमने कमलनाथ का बयान पढ़ा हैं। वे बोलते है संविधान पर खतरा है, खतरे में गांधी नही कांग्रेस है। उस पर ध्यान दे केवल टीवी और ट्विटर पर राजनीति कर रहे हैं, टीवी और ट्विटर से बाहर निकलो। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री रात रात भर नावों में सवार होकर बाढ़ प्रभावितों के पास पहुँच रहे हैं। कांग्रेस के नेता केवल ट्विटर पर है, कांग्रेस में व्यक्तियों का टोटा है।


Updated : 4 Sep 2020 1:31 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top