कार्य में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, MPUDC ने 7 ठेकेदारों को किया ब्लैकलिस्ट

भोपालः नगरीय विकास एवं आवास विभाग का उपक्रम मध्य प्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी एमपीयूडीसी ने परियोजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने और तय मानकों की अनदेखी करना अब ठेकेदारों पर भारी पड़ने लगी है। एमपीयूडीसी ने ऐसे लापरवाह सात ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है।
यह कार्रवाई गुणवाापूर्ण, पारदर्शी और समयबद्ध कार्य सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है। यह कार्रवाई गंभीर अनुबंध की शर्तों के उल्लंघन, अनियमितताओं,कार्य में अत्यधिक विलंब और संतोषजनक प्रगति नहीं पाए जाने के कारण की गई है।
इन ठेकेदारों को किया गया ब्लैकलिस्टेड
एमपीयूडीसी से मिली जानकारी के अनुसार, जिन ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया गया है, उनमें तापी प्रीस्ट्रेस्ड प्रोडट्स लिमिटेड, जैन इंजीनियरिंग वर्क्स, इंदौर, सेंट्रल इंडिया इंजीनियरिंग, मल्टी अर्बन इन्फ्रा सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, नागपुर, ओम कंस्ट्रशन कंपनी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बृजमोहन शर्मा तथा लखनलाल गुप्ता, टीकमगढ़ शामिल हैं। इन ठेकेदारों के कार्यों की समीक्षा के दौरान ये पाया गया कि निर्धारित समय-सीमा के बावजूद कार्य अधूरे हैं और गुणवत्ता मानकों का पालन नहीं किया गया।
कार्य में लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई
एमपीयूडीसी के प्रबंध संचालक संकेत भोंडवे ने कहा कि गुणवत्ता, पारदर्शिता और समय-सीमा का पालन कपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही, अनुशासनहीनता या अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है। ऐसे मामलों में भविष्य में भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। लगातार मिल रही शिकायतों और तकनीकी मूल्यांकन के बाद यह कठोर निर्णय लिया गया।
