MPPSC ने राज्य वन सेवा का रिजल्ट किया घोषित, मुख्य के साथ जारी की दो प्रावधिक सूचियां

भोपाल। मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग (एमपी पीएससी) ने बुधवार को दोपहर में राज्य वन सेवा परीक्षा-2020 की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। यह परिणाम तीन भागों में जारी किया गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आरक्षण का मामला उच्च न्यायालय में लंबित होने और इस पर अंतिम निर्णय नहीं आने के चलते राज्य वन सेवा में भी 87-13-13 का फार्मूला लागू किया गया है। परिणाम में 87 प्रतिशत पदों के लिए मुख्य चयन सूची जारी की गई है, जबकि 13-13 प्रतिशत पदों के मुकाबले दो प्रावधिक चयन सूचियां जारी की गई हैं। इनमें एक सूची ओबीसी वर्ग और दूसरी अनारक्षित वर्ग की है।
गौतलब है कि एमपी पीएससी द्वारा राज्य वन सेवा परीक्षा-2020 में कुल 105 पद घोषित किए गए हैं। इनमें छह पद सहायक वन संरक्षक, जबकि शेष पद वन क्षेत्रपाल के हैं। मुख्य चयन सूची में कुल 96 पदों को रखते हुए उनके अनुपात में तीन गुना कुल 276 उम्मीदवारों को चयनित घोषित किया गया है। मुख्य सूची में सहायक वन संरक्षक के सभी छह पद शामिल हैं, क्योंकि ओबीसी आरक्षित श्रेणी में सिर्फ एक ही पद था, जबकि वन क्षेत्रपाल के 90 पद मुख्य सूची में रखे गए हैं। तीन गुना के हिसाब से कुल 294 उम्मीदवारों को मुख्य सूची में आना था, लेकिन 18 उम्मीदवार ऐसे हैं जो दोनों पदों की चयन सूची के लिए अहम हैं। ऐसे में कुल उम्मीदवारों का आंकड़ा 276 पर रह गया है।
एमपी पीएससी द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में प्रावधिक भाग में 30 पदों को शामिल किया है। इनमें 15 पद अनारक्षित और 15 पद ओबीसी श्रेणी के हैं। ये सभी पद वन क्षेत्रपाल के हैं। इन पदों के मुकाबले तीन गुना और समान अंक पाने वाले उम्मीदवारों की दो सूचियां जारी की गई है। अनारक्षित वर्ग में कुल 51 उम्मीदवारों को प्रावधिक सूची में, जबकि ओबीसी के 47 उम्मीदवारों को प्रावधिक सूची में जगह दी गई है। मुख्य सूची और प्रावधिक सूची में चयनित सभी उम्मीदवार इंटरव्यू के अगले दौर में भाग ले सकेंगे। सभी चयनित उम्मीदवारों को अपने दस्तावेज-अभिलेख 15 मार्च तक मप्र लोकसेवा आयोग में प्रस्तुत करते हुए सत्यापित करवाने का निर्देश दिए गए हैं। दस्तावेजों के सत्यापन के बाद ही उन्हें साक्षात्कार में शामिल होने का अवसर मिलेगा।
