Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > मप्र में सस्ती बिजली देने के लिए सरकार ने शुरू की तैयारी

मप्र में सस्ती बिजली देने के लिए सरकार ने शुरू की तैयारी

मप्र में सस्ती बिजली देने के लिए सरकार ने शुरू की तैयारी
X

भोपाल। प्रदेश में जारी कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार जल्द ही लोगों को 5 रुपए प्रति यूनिट तक सस्ती मिलेगी। मुख्यमंत्री ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा से इस संबंध में चर्चा की है।

बतया जा रहा है की सरकार ने माध्यम एवं लघु उद्योगों को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराने का प्रस्ताव तैयार किया है।इसके लागू होने के बाद एमएसएमई को 5 रुपए प्रति यूनिट तक सस्ती बिजली मिल सकेगी। अभी तक 11 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिल आते हैं। इन बिलों को कम किया जाएगा। छोटे उद्योगों को राहत के लिए 6 से 7 रुपए प्रति यूनिट बिजली दरें कर दी जाएगी। बिजली कंपनियों से जल्द ही इस प्रस्ताव को अमल में लाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।





Updated : 29 July 2020 1:13 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top