राज्यपाल लालजी टंडन मेदांता में हुए भर्ती

X
By - स्वदेश डेस्क |13 Jun 2020 9:56 PM IST
Reading Time: भोपाल। मप्र के राज्यपाल लालजी को आज मेदांता अस्पताल लखनऊ में भर्ती किया गया है। राजभवन सूत्रों के अनुसार वे रूटीन चैकअप के लिए भर्ती हुए हैं। राज्यपाल 20 जून तक अवकाश पर अपने गृहनगर लखनऊ गये थे।
बताया जाता है कि लखनऊ में वे संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में रूटीन चैकअप कराते थे, लेकिन इस बार इस अस्पताल को कोविड सेंटर बनाने के कारण राज्यपाल अपना चैकअप कराने मेदांता में भर्ती हुए हैं।बताया गया कि उन्हें बुखार आ रहा था। जांच के बाद यूटीआइ इंफेक्शन की पुष्टि हुई है। फिलहाल उन्हें लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया है।डॉक्टरों का कहना है की एमपी के राज्यपाल की हालत एकदम ठीक है, चिंता की बात नहीं। कल तक उम्मीद है कि राज्यपाल महोदय को डिस्चार्ज कर दें।'
Next Story
