Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री को दी कोरोना की स्थिति की जानकारी

मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री को दी कोरोना की स्थिति की जानकारी

मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री को दी कोरोना की स्थिति की जानकारी
X

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रेलमंत्री पीयूष गोयल और पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्री धमेन्द्र प्रधान से फोन पर चर्चा करते हुए राज्‍य के वर्तमान हालातों से अवगत कराया है। सभी ने प्रदेश कोरोना आपदा से मुक्त कराने के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। मुखयमंत्री चौहान ने ट्वीट कर बताया ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को फोन पर मध्यप्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति एवं तेजी से कम होती पॉजिटिविटी रेट की जानकारी दी। उन्होंने मध्यप्रदेश के प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया। मुझे विश्वास है कि हम सब प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में यह लड़ाई शीघ्र जीतेंगे।''

एक अन्‍य ट्वीट में उन्‍होंने गृहमंत्री अमित शाह का जिक्र करते हुए बताया कि 'गृह मंत्री श्री अमितशाहजी से फोन पर चर्चा की और प्रदेश में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने मध्यप्रदेश को चार और ऑक्सीजन के टैंकर आवंटित करने का आश्वासन दिया। उनके इस सहयोग के लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।'

सीएम शिवराज ने इसके बाद दो ट्वीट और किए जिनमें केंद्रीय रेलमंत्री और पेट्रोलियम मंत्री से हुई बातचीत का जिक्र था। यहां उन्‍होंने बताया, 'रेल मंत्री श्री पियूष गोयल जी से फोन पर कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के संबंध में चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मध्यप्रदेश को और अधिक ऑक्सीजन एक्सप्रेस भेजी जायेगी, जिससे प्रदेश में ऑक्सीजन की सुलभ आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। इस सहयोग के लिए उनका हृदय से धन्यवाद! इसी के साथ उन्‍होंन केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेन्‍द्र प्रधान से हुई चर्चा का भी जिक्र किया है।' वे लिखते हैं कि 'आज फोन पर चर्चा के दौरान बताया कि उनके विभाग औऱ खनन कंपनियों के सहयोग से मध्यप्रदेश में जल्द ही नया कोविड-19अस्पताल खोला जायेगा। मैं इस जनहितकारी कदम के लिए धर्मेंद्र जी, उनके विभाग और खनन कंपनियों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।'

Updated : 12 Oct 2021 10:44 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top