Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > मप्र में सोमवार से शुरू होगा बजट सत्र, विधानसभा अध्यक्ष ने की तैयारियों की समीक्षा

मप्र में सोमवार से शुरू होगा बजट सत्र, विधानसभा अध्यक्ष ने की तैयारियों की समीक्षा

मप्र में सोमवार से शुरू होगा बजट सत्र, विधानसभा अध्यक्ष ने की तैयारियों की समीक्षा
X

भोपाल। विधानसभा का वजट सत्र सोमवार, 07 मार्च से शुरू हो रहा है। इस सत्र के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं। सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। बजट सत्र के मद्देनजर अब तक हुई तैयारियों का शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने अवलोकन किया और आवश्यकतानुसार दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह भी मौजूद थे।


विधानसभा के सचिव एपी सिंह ने बताया कि बजट सत्र सोमवार, 07 मार्च से शुरू होकर आगामी 25 मार्च तक चलेगा। इस 19 दिवसीय बजट सत्र के दौरान कुल 13 बैठकें प्रस्तावित हैं। इस दौरान राज्य सरकार की ओर से वित्त वर्ष 2022-23 के लिए वार्षिक बजट पेश किया जाएगा।

इसके अलावा सत्र प्रारंभ होने के एक दिन पहले रविवार 6 मार्च को दोपहर 12 बजे विधानसभा अध्यक्ष गौतम ने सर्वदलीय बैठक बुलायी है। इसमें मुख्य रूप से सत्र के संबंध में विचार-विमर्श होगा। वहीं, 9 मार्च को मध्यप्रदेश विधानसभा द्वारा संसदीय उत्कृष्टता पुरस्कार, 2021 के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भोपाल पधार रहे हैं।

Updated : 9 March 2022 12:21 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top