Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > प्रदेश में CBSE की तर्ज पर तैयार होगा 10वीं का रिजल्ट, 12वीं की परीक्षा पर संशय

प्रदेश में CBSE की तर्ज पर तैयार होगा 10वीं का रिजल्ट, 12वीं की परीक्षा पर संशय

प्रदेश में CBSE की तर्ज पर तैयार होगा 10वीं का रिजल्ट, 12वीं की परीक्षा पर संशय
X

भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए एमपी बोर्ड दसवीं और बारहवी की परिक्षाएं टलती जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग पूर्व में ही 30 अप्रैल से होने वाली माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं की परिक्षाओं को स्थगित कर चुका है। अब एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट सीबीएसई की तर्ज पर बनाने का फैसला किया गया है। 12वीं की परीक्षा को लेकर अब भी संशय बरकरार है।

स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में 10वीं की परीक्षा आयोजित नहीं किए जाने का फैसला किया गया है। बैठक में दसवीं का रिजल्ट सीबीएसई की तर्ज पर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर बनाने की सहमति बनी है। बैठक के दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। उसे देखते हुए छात्रों की जिंदगी को संकट में नहीं डाला जा सकता है। इसलिए इस बार 10वीं के छात्रों का फाइनल रिजल्ट सीबीएसई की तर्ज पर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया जाएगा। बैठक में अभी 12वीं की परीक्षाओं को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। 12वीं की परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी या फिर ऑफलाइन मोड में इसको लेकर संशय बना हुआ है।

Updated : 12 Oct 2021 10:44 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top