Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > MCU एवं RGPV के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध होंगे दोनों संस्थानों के कोर्स

MCU एवं RGPV के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध होंगे दोनों संस्थानों के कोर्स

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की दिशा में पहल

MCU एवं RGPV के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध होंगे दोनों संस्थानों के कोर्स
X

भोपाल। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन के संबंध में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश और राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुनील कुमार के बीच चर्चा हुई। इस अवसर पर दोनों विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि मंडल भी उपस्थित रहे। अब एमसीयू के विद्यार्थी आरजीपीवी के ओपन इलेक्टिव पाठ्यक्रमों का अध्ययन कर सकेंगे और आरजीपीवी के विद्यार्थी एमसीयू में पत्रकारिता एवं संचार से संबंधित ओपन इलेक्टिव विषयों का अध्ययन कर पाएंगे।

एमसीयू के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति अंतरविषयी शिक्षा पद्धति पर जोर देती है। यानी विद्यार्थी अपनी रुचि से अन्य क्षेत्र के विषयों का भी अध्ययन कर सकें, इसकी स्वतंत्रता राष्ट्रीय शिक्षा नीति में है। परंतु किसी भी एक शिक्षा संस्थान के लिए विभिन्न विषयों में अध्यापन कराना संभव नहीं है। ऐसे में एमसीयू एवं आरजीपीवी के बीच सहमति बनी है कि उनके पाठ्यक्रम दोनों संस्थानों के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध रहेंगे। हमें विश्वास है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्य एवं लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में यह पहल सफल होगी। जल्द ही दोनों विश्वविद्यालयों के बीच एक एमओयू भी साइन किया जाएगा। वहीं, आरजीपीवी के कुलपति प्रो. सुनील कुमार ने कहा कि एमसीयू के कुलपति की पहल पर विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया जा रहा है। इन प्रयासों से मल्टीटेलेंटेड विद्यार्थी तैयार होंगे। इसके साथ ही विद्यार्थियों के सामने रोजगार के अनेक अवसर भी उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर एमसीयू के कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपेयी, एनईपी के समन्वयक प्रो. सीपी अग्रवाल, आरजीपीवी के कुलसचिव आरएस राजपूत, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री राजेश भार्गव, श्री शशिरंजन अकेला, डॉ. सुधीर भदौरिया और डॉ. मुकेश पाण्डेय उपस्थित थे।

Updated : 12 Oct 2021 10:33 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top