मप्र विधानसभा का मानसून सत्र 13 सितंबर से होगा शुरू, अध्यक्ष ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

मप्र विधानसभा का मानसून सत्र 13 सितंबर से होगा शुरू, अध्यक्ष ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
X

भोपाल। राज्य विधानसभा का मानसून सत्र 13 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इसे देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

मप्र विधानसभा के मानसून सत्र में कार्य संचालन पर विचार के लिए विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सोमवार शाम 4 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में सत्ताधारी भाजपा, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस समेत सभी दलों के नेता मौजूद रहेंगे। इसके बाद बीजेपी और कांग्रेस के विधायक दलों की अलग-अलग बैठकें भी होंगी। शाम 6 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बंगले पर होगी। वहीं, भाजपा विधायक दल की बैठक सोमवार शाम 7;30 बजे से सीएम हाउस में होगी।

Tags

Next Story