कोरोना : विधायक अपनी विधायक निधि संक्रमण से बचाव के लिए अपने क्षेत्रों में उपयोग कर सकेंगे

X
By - स्वदेश डेस्क |11 April 2020 4:42 PM IST
Reading Time: भोपाल। प्रदेश में लगातर तेजी से फैल रहे संक्रमण के बीच सीएम शिवराजसिंह ने कोरोना संक्रमण से प्रदेश को बचाने के लिए बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने बताया की सभी विधायक अपनी विधायक निधि का उपयोग अपनी - अपनी विधानसभा क्षेत्र में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कर सकते है। वर्तमान में प्रदेश में 14 जिले कोरोना से संक्रमित है। जिन्हें पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया है।
सीएम के इस फैसले के अनुसार सभी विधायक अपनी विधायक निधि का उपयोग कोरोना संक्रमित अपने क्षेत्रो में खर्च कर सकते है। लॉकडाउन के कारण लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विधायक यदि ऐसी स्थिति में अपनी विधायक निधि से अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों की राहत के लिए उपयोग करनेसे लाभ होगा।
Next Story
