राजधानी में झोंपड़ी से चल रहा था कर्न्वजन का खेल: बच्चों का मिशनरी स्कूल में प्रवेश, पैसा और मुफ्त उपचार का प्रलोभन देते रंगे हाथों पकड़े मिशनरी के एजेंट...

बच्चों का मिशनरी स्कूल में प्रवेश, पैसा और मुफ्त उपचार का प्रलोभन देते रंगे हाथों पकड़े मिशनरी के एजेंट...
X

भोपाल, विशेष संवाददाता। राजधानी भोपाल में मिशनरी के एजेंटों द्वारा गरीब-निर्धन परिवारों को प्रलोभन देकर, बरगलाकर कन्वर्जन किए जाने का मामला एक बार फिर से सामने आया है। राजधानी के सूखी सेवनिया क्षेत्र में स्थित एकता नगर में गरीब परिवारों की महिलाओं को झोपड़ी में बंद कर एवं उन्हें बड़े-बड़े प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था।

झोंपड़ी में गरीबों को प्रलोभन देकर कन्वर्जन किए जाने की सूचना मिलते ही राष्ट्रवादी संगठनों के कार्यकर्ता पुलिस को साथ लेकर सूखी सेवनिया क्षेत्र के एकता नगर की झुग्गी बस्ती में बताए गए स्थान पर पहुंचे। वहां 50 से अधिक महिलाएं झोपड़ी में बंद मिलीं। कार्रवाई के दौरान मौके से यीशू, ईसाईयत और चर्च से संबंधित कई पुस्तकें मिलीं।

झोंपड़ी में इन सभी महिलाओं को नकद पैसा दिए जाने, अच्छे मिशनरी स्कूल में बच्चों को प्रवेश दिलाने, बड़े अस्पतालों में मुफ्त उपचार कराने जैसे का लालच देकर ईसाईयत में कन्वर्जन के लिए प्रेरित किया जा रहा था। साथ ही लालच से कन्वर्जन करने पर महिलाओं को ईसाई साहित्य के साथ पैसे भी बांटे जा रहे थे।

कन्वर्जन कराते हुए पुलिस ने घटना स्थल से ईसाई मिशनरी के कुछ एजेेंटों को पकड़ा है। इनमें मिशनरी से जुड़ा एक भारतीय नागरिक एवं विदेशी मूल के युवक-युवती शामिल हैं। पुलिस मुख्य आरोपी कालूराम गौड़ सहित तीनों आरोपियों को पकड़कर पूछताछ कर रही है।

कन्वर्जन के लिए बड़ा लालच

हिन्दू धर्म छोड़कर ईसाईयत में कन्वर्जन के लिए मिशनरी के एजेंट गरीब महिलाओं को बड़ा लालच दे रहे थे। महिलाओं को कन्वर्जन पर प्रति व्यक्ति 50 हजार रुपये नकदी, बच्चों को मिशनरी स्कूलों में हॉस्टल सहित मुफ्त शिक्षा, माता-पिता और बुजुर्गों के लिए मेट्रो शहरों के अस्पतालों में मुफ्त उपचार कराए जाने का लालच दिया जा रहा था।

राष्ट्रवादी संगठनों ने घटना स्थल पर पहुंचकर कन्वर्जन के विरोध में हंगामा किया तथा आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने घटना स्थल से मिला मिशनरी साहित्य एवं अन्य सामान जब्त कर पूछताछ के लिए आरोपियों को हिरासत में लिया।

धार्मिक स्वतंत्रता कानून के तहत मामला दर्ज

राष्ट्रवादी संगठनों की सजगता और सक्रियता के चलते लालच देकर कन्वर्जन किए जाने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने झोपड़ी से कन्वर्जन से संबंधित ईसाई साहित्य और प्रचार सामग्री जब्त की है। पुलिस ने मामले में को गंभीरता से लेते हुए फरियादी अनिल कुशवाह की शिकायत पर आरोपी कालूराम गौड़ के विरुद्ध मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले में आगे की जांच कर रही है।

Tags

Next Story