किसान आंदोलन टुकड़े- टुकड़े गैंग का प्रयोग, सफल हुआ तो अन्य मुद्दों पर करेंगे विरोध : नरोत्तम मिश्रा
X
भोपाल। कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन को प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक प्रयोग बताया है। उन्होंने कहा की किसान आंदोलन की आड़ में एक प्रयोग किया जा रहा है। यदि इसमें सफल हुए तो आने वाले समय में अन्य मुद्दों को लेकर विरोध शुरू होगा।
उन्होंने कहा किसानों का धरना कोई जनांदोलन नहीं टुकड़े-टुकड़े गैंग का एक ऐसा प्रयोग है जो सफल हो जाए तो इसके बाद गैंग सीएए, अनुच्छेद 370 और राम मंदिर के मुद्दे पर भी दबाव बनाने का रास्ता खोल सके। उन्होंने कहा की केंद्र सरकार ने आंदोलनकारी किसानों से चर्चा के सभी विकल्प खुले रखे हैं। लेकिन राहुल गांधी पर्दे के पीछे से बातचीत में बाधा डालने का प्रयास कर रहे हैं। असल में अपना वजूद बचाने के लिए संघर्षरत कांग्रेस का किसान आंदोलन के नाम पर घड़ियाली आंसू दिखाना मजबूरी बन गई है। उन्होंने कहा की हद है, देश में आपातकाल और परिवारवाद के संरक्षक लोकतंत्र खतरे में होने की बात कर रहे हैं।
किसानों का धरना कोई जनांदोलन नहीं टुकड़े-टुकड़े गैंग का एक ऐसा प्रयोग है जो सफल हो जाए तो इसके बाद गैंग #CAA, अनुच्छेद 370 और #RamMandir के मुद्दे पर भी दबाव बनाने का रास्ता खोल सके।@BJP4India @BJYM @BJP4MP @INCIndia https://t.co/vceI2iRUHW pic.twitter.com/QIyXFHMVZS
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 3, 2021