ग्वालियर उच्च न्यायालय परिसर में अम्बेडकर प्रतिमा मामले में बोले मुख्यमंत्री: कमेटी जो भी निर्णय देगी, पालन करेगी सरकार…

भोपाल। उच्च न्यायालय, परिसर ग्वालियर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस मामले में उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के नेतृत्व में गठित कमेटी जो निर्णय करेगी, सरकार उसका पालन करेगी। कांग्रेस इस घटना को लेकर जनता को भ्रमित कर रही है।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को मीडिया से चर्चा में कहा कि कांग्रेस पार्टी को यह बताना चाहिए कि 55 सालों तक जब देश-प्रदेश में कांग्रेस की सरकारें थीं, तब उनकी सरकारों ने महू स्थित बाबा साहब की जन्मस्थली के विकास के लिए क्या किया था? कांग्रेस की सरकारों ने बाबा साहब की दीक्षाभूमि की चिंता नहीं की। यही नहीं बल्कि बाबा साहब की पार्थिव देह को जिस विमान से अंतिम संस्कार के लिए मुंबई लाया गया था, उसका किराया भी कांग्रेस की सरकार ने बाबा साहब की पत्नी से मांगा था। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा बाबा साहब का अपमान किया है, जिसके लिए उसे देश से माफी मांगना चाहिए।
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ग्वालियर की घटना न्यायालयीन मामला है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश सरकार न्यायालय के हर आदेश का सम्मान करती है और पूरी संवेदनशीलता के साथ काम करती है। कांग्रेस पार्टी को बाबा साहब के अपमान और संविधान विरोधी कार्यों के लिए देश-प्रदेश की जनता से बिना शर्त माफी मांगकर उपवास करना चाहिए।
