Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > राजधानी भोपाल में 19 अप्रैल की सुबह तक लगा लॉकडाउन, जारी हुई गाइडलाइन

राजधानी भोपाल में 19 अप्रैल की सुबह तक लगा लॉकडाउन, जारी हुई गाइडलाइन

राजधानी भोपाल में 19 अप्रैल की सुबह तक लगा लॉकडाउन, जारी हुई गाइडलाइन
X

भोपाल। प्रदेश के अन्य जिलों के साथ राजधानी भोपाल में भी कोरोना संक्रमण की दर अनियंत्रित होती जा रही है। बीते 24 घंटों में यहां 800 से अधिक मरीज आए है। सरकार ने जिले में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आज सोमवार शाम से 9 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री और भोपाल से विधायक विश्वास सारंग ने इसकी जानकारी देते हुए बताया की भोपाल में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। उसे देखते हुए कोरोना कर्फ्यू लागू करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत राजधानी में अब 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक सभी गतिविधियां बंद रहेंगी। उन्होंने बताया की क्राइसिस मेंजेंनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

मंत्री ने बताया की इस दौरान रोजमर्रा के चीजों की गतिविधियां चालू रहेंगी। इसमें अन्य राज्यों और जिलों में माल तथा सेवाओं का आवागमन, अस्पताल, नर्सिंग होम, मेडिकल, स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाएं, केमिस्ट, किराना दुकान, होम डिलीवरी, पेट्रोल पंप, ATM, बैंक, दूध और सब्जी की दुकानों को छूट रहेगी।

Updated : 12 Oct 2021 10:46 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top