Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > प्रदेश के सभी जोनों में शराब की दुकानें दो घंटे खुलेंगी

प्रदेश के सभी जोनों में शराब की दुकानें दो घंटे खुलेंगी

प्रदेश के सभी जोनों में शराब की दुकानें दो घंटे खुलेंगी
X

भोपाल। प्रदेश में जारी कोरोना संकट के बीच सरकार के शराब की दुकान खोलने के आदेश के बाद विरोध में आये शराब ठेकेदारों की मांग सरकार ने मांग ली है। एक मई को आबकारी विभाग ने दुकानें खोलने का सर्कुलर कलेक्टरों को भेजा था, लेकिन इस आदेश पर शराब ठेकेदारों ने आपत्ति जता दी थी। शराब ठेकेदारों ने ग्रीन जोन में भी शराब की दुकाने खोलने से मना कर दिया था ।लेकिन आज मंगलवार दोपहर मैं बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है कि अब प्रदेश में 2 घंटे में शराब की दुकानें खुल सकेंगी।

दरअसल, प्रदेश में लॉकडाउन का तीसरा चरण समाप्त होने के साथ प्रदेश में शराब की दुकानों को तय नियमों के साथ खोला जा रहा है। प्रदेश के सभी जोनों में शराब की दुकानें खोली जा रहीं है। शराब ठेकेदारों ने विरोध जताते हुए कहा था की हम कहीं भी शराब की दुकान नही खोलना चाहते, चाहे वो ग्रीन जोन हो या ऑरेंज। उनका कहना था की ज्यादातर शराब की फैक्ट्रियां भोपाल, इंदौर और सागर में हैं। उनका कहना था की कोरोना हॉटस्पॉट वाले इन क्षेत्रों से जब शराब बनकर प्रदेश के अन्य जिलों में जायेगी तो संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ेगा। इसलिए शराब ठेकेदार दुकानें खोलने का विरोध कर रहें थे। इसके बाद आज सरकार ने उनके चर्चा की और फैसला किया कि रेड जोन छोड़कर बाकी सब जगह दो घंटे शराब की दुकान खोली जाएंगी

.



Updated : 6 May 2020 7:30 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top