आज से खुलेंगी शराब की दुकानें, सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन

X
By - स्वदेश डेस्क |19 May 2020 2:23 PM IST
Reading Time: भोपाल। प्रदेश सरकार ने आज से राज्य के अधिकांश इलाकों में शराब की दुकानें खोलने का निर्णय लिया है। लॉकडाउन के चौथे चरण की शुरुआत के साथ ही वाणिज्य कर विभाग ने आदेश जारी किये है। इस आदेश में कहा गया है कि भोपाल, इंदौर, उज्जैन, बुरहानपुर, खंडवा, जबलपुर एवं देवास के नगरीय इलाके ओर मंदसौर, नीमच,धार एवं कुक्षी के नगर पालिका क्षेत्र को छोड़कर अन्य सभी जिलों में आज से दुकानें खुलेंगी। इन स्थानों पर लायसेंसी शराब व भांग की दुकानें खोलने की अनुमति होगी लेकिन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये जारी सभी गाइडलाइन का पालन करना होगा तथा सोशल डिस्टेंस का भी खयाल रखना होगा
Next Story
