Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > प्रदेश में एक जुलाई से शुरू होगा किल कोरोना अभियान

प्रदेश में एक जुलाई से शुरू होगा किल कोरोना अभियान

प्रदेश में एक जुलाई से शुरू होगा किल कोरोना अभियान
X

भोपाल। प्रदेश सरकार राज्य में एक जुलाई से 'किल कोरोना अभियान' का शुरू करने जा रही है। इस अभियान के तहत सभी घरों में सर्वे किया जाएगा। सर्वे टीम घर-घर जाकर थर्मल सक्रीनिंग करेगी। टीम लक्षणों के आधार पर सर्दी, खांसी, जुकाम के साथ डेंगू मलेरिया, डायरिया की भी जानकारी लेंगी और सार्थक एप अपलोड करेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज दोपहर मंत्रालय में आयोजित बैठक में इसके निर्देश कलेक्टरों को दिए हैं।

सीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी कलेक्टरों से चर्चा की। उन्होंने कलक्टरों को निर्देश दिए की एक जुलाई से कोरोना वायरस नियंत्रण अभियान संचालित किया जाए।सीएम ने निर्देश दिए की पुलिस महकमे और समाज सेवियों की भी मदद ली जाए।बताया जा रहा है कि राजधानी भोपाल में ये जुलाई से पहले ही शुरू हो सकता है। बैठक में बारिश के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली परेशानियों पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्रामीण इलाकों में पहुंचे और जरुरतमंद को हर संभव मदद करें।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम ने निम्न बिंदुओं पर चर्चा की -

  • सीएम ने कोरोना नियंत्रण के लिए नियंत्रण इसके उपायों की समीक्षा एवं भविष्य के संबंध में निर्देश को लेकर चर्चा की।
  • स्कूलों में स्कूल ड्रेस प्रदान करने के संबंध में चर्चा।
  • प्रधानमंत्री किसान सम्माशन-निधि योजना।
  • उपार्जन की समीक्षा तथा निर्देश,श्रम सिद्धि अभियान।
  • मानसून में मौसमी बीमारियों और बाढ़ से बचाव की तैयारी।
    • रोजगार सेतु की प्रगति की समीक्षा, गरीब कल्याण रोजगार अभियान।
  • खरीफ आदान की आवश्यकता तथा प्रबंध।
    • ग्रामीण आबादी सर्वेक्षण योजना।
  • टिड्डी दल का आक्रमण तथा उससे निपटने की कार्ययोजना।
  • किसान क्रेडिट कार्डयोजना, संबल योजना का क्रियान्व यन।
  • पंच परमेश्वर योजना का क्रियान्वयन।
  • मध्यप्रदेश इनोवेशन चैलेंज पोर्टल पर सुझाव देने संबंधी।
  • वनाधिकार पट्टों के संबंध में निरस्त पट्टों का ऑनलाइन दावा तथा निराकरण।
    • बिजली बिलों में राहत के संबंध में,लोक सेवाओं के प्रदाय के संबंध में।
  • जल जीवन मिशन का क्रियान्वंयन,सार्वजनिक वितरण प्रणाली।
  • स्व्सहायता समूहों का सशक्तिकरण।
  • प्रशासन में वित्तीय मितव्यनयता के पालन वावत्।
  • कानून व्यवस्था।


Updated : 27 Jun 2020 6:24 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top