हरदा में 21 सूत्रीय मांग को लेकर करणी सेना का आंदोलन, पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ उमड़ा जनसैलाब

हरदा में 21 सूत्रीय मांग को लेकर करणी सेना का आंदोलन, पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ उमड़ा जनसैलाब
X
हरदा में करणी सेना का 21 दिसंबर के दिन 21 सूत्रीय मांगों को लेकर जनक्रांति आंदोलन कर रहा है। आंदोलन को देखते हुए पुलिस ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की है।

हरदाः मध्य प्रदेश का हरदा जिला इस समय छावनी बना हुआ है। करणी सेना परिवार 21 दिसंबर के दिन नेहरू स्टेडियम में 21 सूत्रीय मांगों को लेकर जनक्रांति आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। इस आयोजन में सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं और अलर्ट मोड पर है।

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे शहर को छावनी में बदल दिया गया है। 10 जिलों की पुलिस बल,एसएएफ क्यूआरएफ एसटीएफ की कंपनियां, और 1500 पुलिसकर्मी रिजर्व में तैनात हैं। इसके अलावा आंदोलन स्थल पर पुलिस की 5 लेयर सिक्योरिटी की गई है।

सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी

आंदोलन स्थल के आसपास सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी रखी जा रही है। जिले की बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की गई है। शहर के ट्रैफिक को डाइवर्ट किया गया है।

क्यों हो रहा है आंदोलन

यह आंदोलन 12-13 जुलाई को करणी सेना परिवार एवं राजपूत समाज के लोगों पर हुए पुलिस लाठीचार्ज के विरोध को लेकर है। प्रशासन ने आंदोलन के आयोजन के लिए नेहरू स्टेडियम में कार्यक्रम की अनुमति दी है। इस आंदोलन की तैयारी पिछले तीन महीने से जारी थी।

वहीं, विवाद की जड़ एक ‘हीरा’ है। मिली जानकारी के अनुसार राजपूत समाज के एक युवक ने एक व्यापारी से हीरे का सौदा किया था। लेकिन व्यापारी ने इसमें धोखाधड़ी कर दी। आरोप है कि उसने युवक को नकली हीरा थमा दिया। थान में शिकायत की गई तो कोई कार्रवाई नहीं हुई। तब करणी सेना सक्रिय हुई। पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव किया गया।

पुलिस की लाठी चार्ज के बाद विरोध

इस विरोध के दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठियां बरसा दीं। करणी सेना के प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर पर भी लाठीचार्ज किया गया। उन्हें एक दिन के लिए जेल बंद किया गया। इसके बाद से 21 दिसंबर को हरदा में बड़े आंदोलन की तैयारी की गई।

ट्रैफिक रूट किया डाइवर्ट

जिला कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने निगरानी के लिए 24 अधिकारियों और 48 पटवारियों की ड्यूटी लगाई है। वह 24 अलग अलग स्थानों पर नजर रखेंगे। ट्रैफिक पुलिस आम जनता की सुविधा के लिए ट्रैफिक रूप डाइवर्ट किया है।हरदा से छीपानेर जाने वाले वाहन अस्पताल तिराहा, नई सब्जी मंडी मार्ग, प्रताप टॉकीज मार्ग, बायपास चौराहा, छीपानेर चौक का वैकल्पिक मार्ग इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसी तरह खंडवा से इंदौर जाने वाले वाहन खेड़ीपुरा चौराहा, बायपास चौराहा, पुलिस लाइन, फोरलेन बायपास रोड़ से जा सकते हैं। इसी तरह खंडवा से नर्मदापुरम-बैतुल जाने वाले वाहन भी इसी मार्ग का उपयोग करेंगे।

Tags

Next Story