Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > कमलनाथ ने दिग्गी समर्थक गोविंद गोयल को पीसीसी से बाहर किया

कमलनाथ ने दिग्गी समर्थक गोविंद गोयल को पीसीसी से बाहर किया

कमलनाथ ने दिग्गी समर्थक गोविंद गोयल को पीसीसी से बाहर किया
X

भोपाल। प्रदेश में होने वाले उपचुनावों से पहले कांग्रेस में गुटबाजी फिर सामने आने लगी है। पीसीसी प्रमुख और पूर्व सीएम कमलनाथ ने आज शुक्रवार को बड़ा बदलाव करते हुए प्रदेश कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल को पीसीसी से बाहर कर दिया है। दिग्विजय गुट के माने जाने वाले गोयल के खिलाफ कमलनाथ द्वारा की गई यह कार्रवाई प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी का परिणाम बताई जा रही है।

प्रदेश में साल 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जब कमलनाथ मुख्यमंत्री बनें। उसके बाद से दिग्वियजय सिंह कमलनाथ के सलाहकार बनें हुए है। पिछले दिनों सियासी फेरबदल के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ कर जाने के पीछे भी इन्हीं दोनों नेताओं के गुटों के दबाव का नतीजा माना गया। कमलनाथ सरकार के गिरने के पीछे दिग्विजय की उसमें भूमिका को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। कई कांग्रेस नेताओं ने भी दबी जुबान में माना था कि दिग्विजय की राज्यसभा पहुंचने की जिद और कमलनाथ की चुप्पी के कारण सिंधिया-समर्थक विधायक पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर हुए। दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की यह दोस्ती अब नए रंग में नजर आ सकती है। प्रदेश 24 सीटों पर उपचुनावों से पहले कमलनाथ ने दिग्गी समर्थक गोयल को पद से हटाकर बड़ा झटका दिया है।



Updated : 27 Jun 2020 6:12 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top