Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > कमलनाथ पेन ड्राइव के जरिये किसान कर्ज माफी का रिकॉर्ड करेंगे सार्वजानिक

कमलनाथ पेन ड्राइव के जरिये किसान कर्ज माफी का रिकॉर्ड करेंगे सार्वजानिक

कमलनाथ पेन ड्राइव के जरिये किसान कर्ज माफी का रिकॉर्ड करेंगे सार्वजानिक
X

भोपाल। प्रदेश में होने वाले उपचुनावों से पहले दोनों दलों ने कमर कसना शुरू कर दिया है। भाजपा जहां सदस्यता अभियान द्वारा अपने संगठन को मजबूत कर रही है। वहीँ कांग्रेसी भी संगठन को मजबूत करने का प्रयास कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज उपचुनाव के क्षेत्र प्रभारियों के साथ बैठक कर रहे हैं, बैठक भोपाल स्थित उनके आवास पर हो रही है। बैठक से पहले कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बात को छोडि़ए और सुनिए की हम आज एक पेन ड्राइव जारी करने जा रहे हैं इस पेन ड्राइव में किसान कर्ज माफी का पूरा डाटा है। यह पेन ड्राइव भाजपा के आरोपों का जवाब देने के लिए तैयार हैं।

उपचुनाव देश की प्रतिष्ठा का चुनाव है -

कमलनाथ ने कहा कि हमने पिछले 4 महीनों में पूरा समय लगाकर अपने संगठन को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव को मैं उपचुनाव और आम चुनाव नहीं मानता हूं, यह चुनाव प्रदेश की प्रतिष्ठा का चुनाव है। उन्होंने कहा कि यह मेरा संदेश है मध्य प्रदेश के हर मतदाता से कि मध्य प्रदेश का चित्र उनके सामने है 15 साल का चित्र उनके सामने है और हमारे 15 महीनों का चित्र उनके सामने हैं। जिनमें हमने परिचय दिया है, अपने नीति और चरित्र का। कमलनाथ ने कहा कि कमलनाथ का साथ ना दें, कांग्रेस पार्टी के साथ ना दे, मगर सच्चाई का साथ दें। कमलनाथ ने कहा कि सौदे की राजनीति से चुनाव कितना कलंकित हुआ है बनी हुई सरकार का सौदा किया गया यह सब कहते हैं। क्या यह भाजपा वाले जनता से भी कहेंगे कि हमने सौदा किया है इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया है। यह तो नहीं कह सकते कि उन्होंने सौदा किया है अब कहेंगे कि कर्जा माफ नहीं हुआ। पूरी बात स्पष्ट है इसलिए मेरे पास पेन ड्राइव है और यह पेन ड्राइव में सबको देना चाहता हूं। मालूम हो कि सुबह 11:00 बजे से कमलनाथ के बंगले पर ये बैठक चल रही हैं। इस बैठक में सभी 27 विधानसभा सीटों की मौजूदा स्थिति, विधानसभा प्रभारियों से विधानसभा वार फीडबैक, आगामी रणनीति और भाजपा को जबाव देने की रणनीति पर चर्चा की जा रही हैं।




मध्य प्रदेश में

Updated : 27 Aug 2020 8:11 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top