कमलनाथ ने सीएम हाउस छोड़ा, शिवराज करेंगे प्रवेश

X
By - स्वदेश डेस्क |27 May 2020 4:23 PM IST
Reading Time: भोपाल। सीएम प्रदेश में पिछले दिनों हुए सियासी फेरबदल के बाद सत्ता से बाहर हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने आज सीएम हॉउस को खाली कर दिया है। सीएम हाउस के खाली होने के बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जल्द ही शुभ मुहूर्त देखकर गृह प्रवेश करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान वर्तमान में 74 नंबर बंगले में निवास कर रहे है।
कमलनाथ अब सीएम हाउस के सामने वाले बंगले में रहेंगे। वर्तमान में कमलनाथ छिंदवाड़ा के दौरे पर हैं। गुरुवार को वहां से लौटने के बाद वे सीधे अपने नए निवास पर जाएंगे। इधर, मुहूर्त देखकर शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री निवास में शिफ्ट होंगे। कमलनाथ जून 2019 में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से इस बंगले में रह रहे थे। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने पिछले तीन कार्यकाल में सबसे ज्यादा 13 साल से अधिक समय तक इस बंगले में रहे हैं
Next Story
