Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > "कमल" ने की "कमल" के खिलाफ एफआईआर की मांग!

"कमल" ने की "कमल" के खिलाफ एफआईआर की मांग!

कमल ने की कमल के खिलाफ एफआईआर की मांग!
X

भोपाल। प्रदेश में उपचुनावों के नजदीक आने के साथ ही कांग्रेस की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है। वीडियो से छेड़छाड़ के मामले में दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर होने के बाद कृषिमंत्री कमल पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। उन्होंने एफआईआर की मांग करते हुए डीजीपी को पत्र लिखा है। मंत्री पटेल ने आरोप लगाया है की कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में एक प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान कमलनाथ ने अनुसूचित जाति के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया था।

कृषि मंत्री ने अपने पत्र में लिखा है की छिंदवाड़ा जिले में सिंचाई विभाग में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले के संबंध में मई के महीने में 27 तारीख को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी जिसमें पत्रकारों ने पूर्व सीएम कमलनाथ से घोटाले के संबंध में सवाल किया था और इसके जवाब में कमलनाथ ने अनुसूचित जाति के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया था।जिससे अनुसूचित जाती वर्ग के लोगों के सम्मान पर ठेस पहुंची है। उन्होंने बताया की इस मामले में छिंदवाड़ा में भी अनुसूचित जाती के लोगों ने एसपी को आवेदन देकर कमलनाथ पर कार्रवाई करने की मांग की है।








Updated : 24 Jun 2020 11:13 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top