मप्र में 34 IPS के ट्रांसफर,10 जिलों के SP बदले, देखें लिस्ट

मप्र में 34 IPS के ट्रांसफर,10  जिलों के SP बदले, देखें लिस्ट
X
डीजी जेल अरविंद कुमार को होमगार्ड मध्यप्रदेश का महानिदेशक बनाया गया

भोपाल। मप्र में विधानसभा चुनाव से पहले तबादलों का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में आज गृह मंत्रालय ने 34 आईपीएस अफसरों के ताबदले किए है। जिसमें वर्तमान डीजी जेल अरविंद कुमार को होमगार्ड मध्यप्रदेश का महानिदेशक बनाया गया है। वहीं, राजेश चावला डीजी जेल बनाए गए हैं। पवन कुमार श्रीवास्तव को एडीजी सतर्कता, चंद्रशेखर सोलंकी को डीआईजी खरगोन और सिद्धार्थ बहुगुणा को एआईजी पीएचक्यू बनाया गया है। इसके अलावा भोपाल देहात, इंदौर देहात, गुना, शिवपुरी,दमोह, बुरहानपुर, उमरिया, अलीराजपुर,सिवनी और पन्ना बदल गए है।











Tags

Next Story