त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक की संपत्तियों को आयकर ने माना बेनामी: राजेश शर्मा की 2.36 करोड़ की तीन संपत्तियां राजसात…

राजेश शर्मा की 2.36 करोड़ की तीन संपत्तियां राजसात…
X

भोपाल। आयकर विभाग की बेनामी संपत्ति शाखा ने त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के संचालक राजेश शर्मा और समूह की 2.36 करोड़ रुपये की तीन संपत्तियों को राजसात किया है। राजेश शर्मा और उनके सहयोगी इन संपत्तियों को बेच नहीं सकेंगे।

इससे पहले आयकर विभाग की जांच शाखा ने भी राजेश शर्मा की कई संपत्तियों को राजसात किया था। आयकर विभाग की बेनामी संपत्ति और जांच शाखाओं ने राजेश शर्मा से संबंधित संपत्तियों को राजसात करने की अलग-अलग कार्रवाई की हैं।

हाल में बेनामी संपत्ति शाखा ने राजेश शर्मा के कस्तूरबा नगर स्थित तीन मंजिला मकान को राजसात किया है, जिसकी कीमत लगभग 1.80 करोड़ रुपये है।

उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने विगत 18 दिसम्बर को त्रिशूल कंस्ट्रक्शन, क्वालिटी ग्रुप, ईशान ग्रुप के संचालकों एवं अन्य संबंधितों के भोपाल, इंदौर एवं ग्वालियर में 56 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की थी। इनमें भोपाल के 53, इंदौर के दो व ग्वालियर के एक ठिकाने पर छापा मारकर 10 करोड़ रुपये नकदी जब्त की थी, साथ ही 25 से ज्यादा लॉकर की भी जानकारी मिली थी।

आयकर टीम ने पंजीयन कार्यालयों को पत्र लिखकर संपत्तियों को राजसात किए जाने की सूचना भी भेजी थी। अब एक बार फिर आयकर विभाग की बेनामी संपत्ति शाखा ने 2 करोड़ 36 लाख रुपए कीमत की भूमि और मकान को राजसात किया है।

दोस्तों के नाम पर बेनामी संपत्तियों की खरीद-बिक्री

आयकर टीम की जांच में सामने आया है कि राजेश शर्मा अपने परिचितों, मित्रों के नाम से बेनामी संपत्तियां खरीदता-बेचता था। बरखेड़ा नाथू की संपत्ति राजेश शर्मा ने दीपक तुलसानी के नाम से खरीदी, जिसका भुगतान संजय मीणा के माध्यम से पहले राजेश तिवारी को कराया और फिर राजेश तिवारी के माध्यम से शर्मा की पत्नी राधिका के खाते में पैसा जमा कराकर खरीदी दिखाई गई।

हालांकि जांच में पूरा भुगतान राजेश शर्मा द्वारा किए जाने के प्रमाण मिलने पर ही इन संपत्तियों को राजसात किया गया है।

24 संपत्तियां पहले हुई थीं राजसात

आयकर विभाग की जांच शाखा ने जनवरी में राजेश शर्मा के नाम की आठ और उसकी पत्नी राधिका शर्मा के नाम की 16 संपत्तियों को राजसात किया था। इन संपत्तियों की सूचना आयकर टीम ने पंजीयन विभाग को भेजी थीं। इनमें सेवनिया गौड़, सरवर में पांच एकड़, पिपलिया जाहिर पीर, बरखेड़ा नाथू, सेंट्रल पार्क में पांच प्लाट के अलावा कस्तूरबा नगर स्थित राजेश शर्मा का मकान भी शामिल था।

इसके अलावा राजेश के नाम पर विष्णु हाइटेक सिटी, सागर ग्रीन में बंगले हैं। इन्हें भी अटैच किया गया है। इन सबकी अनुमानित कीमत ढाई सौ करोड़ अनुमानित है।

Next Story