Bhopal News: पुलिस इतिहास में 30 नवम्बर को महत्तवपूर्ण दिन , DGP सुधीर सक्सेना की विदाई परेड, बेटी देगी सलामी

Farewell Parade of DGP Sudhir Kumar Saxena
X

Farewell Parade of DGP Sudhir Kumar Saxena

Farewell Parade of DGP Sudhir Kumar Saxena : भोपाल। यूं तो मध्य प्रदेश का इतिहास काफी दिलचस्प रहा है, लेकिन ये 30 नवंबर को और भी ख़ास होने वाला है। दरअसल, 30 नवंबर को एक IPS बेटी अपने DGP पिता को विदाई फेयरवेल परेड में सलामी देने वाली है। एक पिता और बेटी के लिए कितना गौरवशाली पल होगा जो मध्य प्रदेश के इतिहास में समाहित होगा।

आईपीएस बेटी देगी सलामी

दरअसल, एमपी के वर्तमान DGP सुधीर कुमार सक्सेना का 32 महीनों का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है। इस अवसर पर 30 नवंबर को शाम 4 बजे भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में दीजेपे के लिए विदाई परेड का। इस विदाई परेड में डीजीपी सुधीर सक्सेना को उनकी आईपीएस बेटी सोनाक्षी सक्सेना विदाई परेड में बतौर कमांडर सलामी देगी।

मध्य प्रदेश इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है। बता दें कि, सोनाक्षी सक्सेना 2020 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। सोनाक्षी को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर परेड कमांडर की जिम्मेदारी दी गई थी। उनकी पहली तैनाती इंदौर में की गई थी।

मार्च 2020 में हुई थी DGP के रूप में नियुक्ति

मध्य प्रदेश के 30वें पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना मूल रूप से मध्य प्रदेश के ग्वालियर के निवासी हैं। वे 1987 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं। सुधीर कुमार सक्सेना 4 मार्च 2020 को पूर्व डीजीपी विवेक जौहरी के सेवानिवृत्त होने के बाद इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त हुए थे।

महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना ने अपने कार्यकाल के दौरान साइबर अपराध पर एक राष्ट्रीय स्तर का सेमिनार आयोजित किया और नक्सल प्रभावित जिलों में पुलिस कार्रवाई को और मजबूत किया।

गौरतलब है कि, डीजीपी सुधीर सक्सेना के बाद मध्य प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में कैलाश मकवाना को नियुक्त किया गया है। कैलाश मकवाना 1 दिसंबर 2024 को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिये

इस प्रकार रहेगा विदाई परेड कार्यक्रम

15:55 बजे शहीद स्मारक ग्राउण्ड में पुलिस महानिदेशक महोदय, मध्यप्रदेश का आगमन एवं शहीदों को श्रद्धांजली ।

16:00 बजे पुलिस महानिदेशक महोदय, मध्यप्रदेश का आगमन एवं स्वागत ।

16:01 बजे पुलिस महानिदेशक महोदय का परेड द्वारा जनरल सैल्यूट से अभिवादन ।

16:02 बजे पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा परेड का निरीक्षण तत्पश्चात परेड द्वारा मार्चपास्ट ।

16:20 बजे पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा उद्बोधन ।

16:30 बजे परेड द्वारा तीन बार "मध्यप्रदेश पुलिस की जय" के नारे लगाना ।

16:32 बजे परेड कमाण्डर द्वारा परेड को प्रस्थान की अनुमति प्राप्त करना ।

16:33 बजे परेड कमाण्डर द्वारा परेड टू-आई-सी को परेड की कमाण्ड सौंपना ।

16:38 बजे पुलिस महानिदेशक महोदय खुली जिप्सी में सवार होंगे, पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी जिप्सी को खींचकर स्वागत द्वार के आगे तक ले जाएंगे, साथ में बैण्ड के अधिकारी और कर्मचारी जिप्सी के दाएं एवं बाएं चलेंगे। वहां से अश्वारोही दल विजय द्वार तक एस्कॉर्ट करेगा।

16:50 बजे पुलिस महानिदेशक महोदय का प्रस्थान ।

Tags

Next Story