मप्र में 25 IAS और 42 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

मप्र में 25 IAS और 42 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट
X
शिवपुरी के संयुक्त कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला को ग्वालियर में भू अभिलेख उपायुक्त पदस्थ किया गया है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। राज्य शासन ने तीन साल से अधिक समय से एक ही जगह जमे 67 अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। इनमें 25 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और 42 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार को आदेश जारी किए हैं।

जिन आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है, उनमें आदिवासी विकास विभाग के अपर आयुक्त कृष्ण गोपाल तिवारी को जल संसाधन विभाग में अपर सचिव पदस्थ किया गया है जबकि रतलाम जिला पंचायत सीईओ जमुना भिड़े को इंदौर संभाग की अपर आयुक्त (राजस्व) बनाया गया है। इंदौर के अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा को जिला पंचायत उज्जैन का मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दमोह के सीईओ अजय श्रीवास्तव को आदिवासी विकास विभाग का अपर आयुक्त, जिला पंचायत मंडला की सीईओ रानी बाटड को शहडोल संभाग की अपर आयुक्त (राजस्व), शहडोल के अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा को जिला पंचायत दमोह में सीईओ और धार के अपर कलेक्टर किरोड़ी लाल मीना को राज्य कम्प्यूटर सिक्यूरिटी इंसीडेंट रिस्पांस टीम का संचालक बनाया गया है।

बैतूल जिला पंचायत के सीईओ अभिलाश मिश्रा को इंदौर नगर निगम में अपर आयुक्त, उज्जैन जिला पंचायत की सीईओ अंकिता धाकरे को भोपाल में अपर कलेक्टर, मप्र शासन की उप सचिव अंजू अरुण कुमार को ग्वालियर में अपर कलेक्टर, झाबुआ जिला पंचायत के सीईओ अमन वैष्णव को रतलाम जिला पंचायत में सीईओ, छतरपुर के अनुविभागीय अधिकारी अक्षत जैन को बैतूल जिला पंचायत में सीईओ, छिंदवाड़ा के अनुविभागीय अधिकारी श्रेयांस कूमट को मंडला जिला पंचायत में सीईओ, नरसिंहपुर की अनुविभागीय अधिकारी सृष्टि देशमुख गौड़ा को बुरहानपुर जिला पंचायत में सीईओ, बालाघाट के अनुविभागीय अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा को अनूपपुर जिला पंचायत में सीईओ, डिंडौरी की अनुविभागीय अधिकारी काजल जावला को मप्र शासन में उप सचिव नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार खंडवा के अनुविभागीय अधिकारी दलीप कुमार को नरसिंहपुर जिला पंचायत में सीईओ, रतलाम के अनुविभागीय अधिकारी हिमांशु प्रजापति को देवास जिला पंचायत में सीईओ, उज्जैन के अनुविभागीय अधिकारी आकाश सिंह को मप्र शासन में उप सचिव, अशोकनगर की अनुविभागीय अधिकारी निधि सिंह को भोपाल नगर निगम में अपर आयुक्त, धार के अनुविभागीय अधिकारी पंवार नवजीवन विजय को सिवनी जिला पंचायत में सीईओ, मप्र शासन आयुष विभाग के उप सचिव नागार्जुन बी. गौड़ा को हरदा में अपर कलेक्टर, मप्र लोक सेवा आयोग इंदौर की अपर परीक्षा नियंत्रक सपना पंकज सोलंकी को इंदौर में वाणिज्यिक कर विभाग में अपर आयुक्त, अनुपपुर जिला पंचायत के सीईओ अभयसिंह ओहरिया को मप्र शासन में उप सचिव और राजस्व प्रशिक्षण शाला इंदौर की प्राचार्य रेखा राठौर को झाबुआ जिला पंचायत में सीईओ पदस्थ किया गया है।

राज्य प्रशासनिक सेवा के 42 अधिकारियों का तबादला

राज्य शासन ने एक अन्य आदेश में राज्य प्रशासनिक सेवा के 42 अधिकारियों का तबादला किया है। इनमें निवाड़ी जिला पंचायत के सीईओ त्रिभुवन नारायण सिंह को ग्वालियर में अपर कलेक्टर, सिंगरौली के अपर कलेक्टर द्वारिका प्रसाद वर्मन को रीवा संभाग में क्षेत्रीय भू-अभिलेख उपायुक्त, मप्र औद्योगिक केन्द्र विकास निगम इंदौर के कार्यपालक संचाक रोहन सक्सेना को निवाड़ी जिला पंचायत में सीईओ, मुरैना के अपर कलेक्टर नरोत्तम प्रसाद भार्गव को ग्वालियर में संयुक्त परिवहन आयुक्त, सिवनी जिला पंचायत की सीईओ निधि सिंह राजपूत को मप्र लोक सेवा आयोग इंदौर में अपर परीक्षा नियंत्रक, भोपाल की अपर कलेक्टर माया अवस्थी को मप्र शासन औषधि विभाग में संयुक्त नियंत्रक, बुरहानपुर के जिला पंचायत सीईओ अभिषेक दुबे को रायसेन में अपर कलेक्टर और उज्जैन की संयुक्त कलेक्टर एकता जायसवाल को सागर संभाग में क्षेत्रीय भू-अभिलेख उपायुक्त नियुक्त किया गया है।

अपर कलेक्टर रोमोनुस टोप्पो को कटनी से शहडोल, अपर कलेक्टर शिवगोविन्द मरकाम को बालाघाट से उमरिया, अपर कलेक्टर महेन्द्र सिंह कवचे को देवास से उज्जैन, अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह को रायसेन से सीहोर, अपर कलेक्टर मीना मसराम को मंडला से निवाड़ी, अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे को हरदा से देवास, अपर कलेक्टर जयप्रकाश सैयाम को भिंड से बैतूल, अपर कलेक्टर ओमप्रकाश सनोडिया को छिंदवाड़ा से बालाघाट, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह को सतना से रीवा, अपर कलेक्टर रामप्रसाद वर्मा को मंदसौर से आगरमालवा ट्रांसफर किया गया है।

गृह विभाग के उप सचिव राजकुमार खत्री को भिंड में अपर कलेक्टर, देवास नगर निगम के आयुक्त विशाल चौहान को मंदसौर में अपर कलेक्टर, देवास जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश सिंह चौहान को भोपाल में अपर कलेक्टर, नरसिंहपुर जिला पंचायत की सीईओ नीता खंडागत को ग्वालियर संभाग में राजस्व उपायुक्त, बड़वानी के संयुक्त कलेक्टर वीर सिंह चौहान को बुरहानपुर में अपर कलेक्टर, बैतूल के अपर कलेक्टर श्यामेन्द्र जायसवाल को सागर संभाग में राजस्व उपायुक्त, सीहोर के अपर कलेक्टर डा. ब्रजेश सक्सेना को मप्र पर्यटन विकास निगम में मुख्य महाप्रबंधक, इंदौर के अपर कलेक्टर राजेश राठौड़ को मप्र औद्योगिक केन्द्र विकास निगम इंदौर में कार्यपालक संचालक, भोपाल नगर निगम के अपर आयुक्त शाश्वत सिंह मीणा को मप्र राज्य नागरिक आपूर्ति निगम में महाप्रबंधक, रीवा के अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री को नागरिक आपूर्ति निगम सतना में क्षेत्रीय प्रबंधक, धार की संयुक्त कलेक्टर नेहा शिवहरे को राजस्व प्रशिक्षण शाला इंदौर में प्राचार्य, इंदौर नगर निगम के अपर आयुक्त अभिषेक गहलोत को देवास जिले का भू प्रबंधन अधिकारी बनाया गया है।

विदिशा के संयुक्त कलेक्टर रोशन राय को देवास नगर निगम में आयुक्त, टीकमगढ़ के संयुक्त कलेक्टर चंद्रप्रकाश पटेल को अनूपपुर में अपर कलेक्टर, सिंगरौली के संयुक्त कलेक्टर ऋषि पंवार को सतना में अपर कलेक्टर, विदिशा की संयुक्त कलेक्टर अंजलि शाह को मंडला में अपर कलेक्टर, कटनी की संयुक्त कलेक्टर साधना कमलकांत परस्ते को कटनी में अपर कलेक्टर, मंडला की संयुक्त कलेक्टर सुलेखा सुदेश उइके को सीधी में अपर कलेक्टर, हरदा के संयुक्त कलेक्टर देवेन्द्र कुमार सिंह को नर्मदापुरम में अपर कलेक्टर, सिंगरौली के संयुक्त कलेक्टर अरविंद कुमार झा को सिंगरौली में अपर कलेक्टर, आगरमालवा के संयुक्त कलेक्टर राजेन्द्र सिंह रघुवंशी को इंदौर में अपर कलेक्टर, ग्वालियर के संयुक्त कलेक्टर अश्विनी कुमार रावत को धार में अपर कलेक्टर और शिवपुरी के संयुक्त कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला को ग्वालियर में भू अभिलेख उपायुक्त पदस्थ किया गया है।

Tags

Next Story