मप्र गृहमंत्री मिश्रा ने सब्यासची को दी चेतावनी, कहा - अश्लील विज्ञापन वापस लें

भोपाल। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने एक मंगलसूत्र के विज्ञापन को लेकर रविवार को फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इससे पूर्व; डॉ. मिश्रा ने डाबर इंडिया लिमिटेड के करवा चौथ विज्ञापन में एक समलैंगिक जोड़े को दिखाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी, जिसके बाद डाबर ने विज्ञापन को वापस ले लिया था।
फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के मंगलसूत्र का विज्ञापन बेहद आपत्तिजनक और मन को आहत करने वाला है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 31, 2021
अगर 24 घंटे में आपत्तिजनक विज्ञापन नहीं हटाया तो #SabyasachiMukherjee के खिलाफ केस रजिस्टर्ड कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।#Sabyasachi pic.twitter.com/iGl9lp3gsR
डॉ. मिश्रा ने ट्विटर के जरिए कहा कि सब्यसाची मुखर्जी के मंगलसूत्र का विज्ञापन बेहद आपत्तिजनक और मन को आहत करने वाला है। अगर 24 घंटे में आपत्तिजनक विज्ञापन नहीं हटाया तो सब्यसाची मुखर्जी के खिलाफ केस रजिस्टर्ड कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।सब्यसाची मुखर्जी ने मंगलसूत्र के विज्ञापन में अर्ध-नग्न मॉडल को दिखाया है, जिसका सोशल मीडिया यूजर्स ने कड़ा विरोध किया है। इस विज्ञापन को लेकर कई धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों और महिलाओं ने विरोध कर माफी मांगने को कहा है।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने मीडियाकर्मियों से कहा कि आभूषणों में सर्वाधिक महत्व धार्मिक दृष्टि से मंगलसूत्र का ही है। हम मानते हैं कि मंगलसूत्र का पीला हिस्सा माँ पार्वती हैं और काला हिस्सा भगवान शिव हैं। मां पार्वती की कृपा से वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहता है। मुझे इस बात को लेकर बेहद आपत्ति है कि तमाम चेतावनी के बाद भी हिंदू धर्म और उसके प्रतीकों के साथ छेड़छाड़ की सुनियोजित प्रक्रिया जारी है, जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर हिम्मत है तो किसी दूसरे धर्म पर इस प्रकार का विज्ञापन बनाकर दिखाएं। उन्होंने कहा कि अगर 24 घंटे में विज्ञापन नहीं हटाया गया तो दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
