Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > गृह मंत्री मिश्रा ने रोजगार संवर्धन के लिए उद्योगपतियों से की चर्चा

गृह मंत्री मिश्रा ने रोजगार संवर्धन के लिए उद्योगपतियों से की चर्चा

गृह मंत्री मिश्रा ने रोजगार संवर्धन के लिए उद्योगपतियों से की चर्चा
X

भोपाल। गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बाद उत्पन्न हालातों में ज्यादातर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। इसलिए सभी उद्योगपति अपने कार्य क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध करावें। मंत्री डॉ. मिश्रा ने आज अपने निवास पर रोजगार संवर्धन को लेकर उद्योगपतियों से चर्चा की। मंत्री डॉ. मिश्रा के आव्हान पर उपस्थित सभी उद्योगपतियों ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिये जाने पर सहमति दी। डॉ. मिश्रा ने कहा कि अधिकतम जरूरतमंदों को रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित करने को दृष्टिगत रखते हुए उद्योगपतियों से चर्चा की है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध हो, इस पर सभी उद्योगपतियों ने सहमति देते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अधिकतम लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे।

ये रहे उपस्थित -

उद्योगपतियों ने कहा कि वे रोजगार सर्जन के लिए नए कार्य भी प्रारंभ करेंगे ताकि और अधिक लोगों को कार्य उपलब्ध कराया जा सके ।बैठक में सुनील बंसल, राजीव अग्रवाल, मनोज मोदी , अमरजीत सिंह , एन. एल. गुर्जर , सुरेंद्र मित्तल और प्रदीप मित्तल मौजूद थे।

Updated : 14 Jun 2020 1:29 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top