Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > 'हिंदवी स्वराज -350 वर्ष' के लिए भोपाल की आयोजन समिति की घोषणा

'हिंदवी स्वराज -350 वर्ष' के लिए भोपाल की आयोजन समिति की घोषणा

हिन्दवी स्वराज्य की स्थापना, उनकी शासन प्रणाली और स्वराज्य के महत्व को आमजन तक ले जाया जाएगा

हिंदवी स्वराज -350 वर्ष के लिए भोपाल की आयोजन समिति की घोषणा
X

भोपाल। छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा हिन्दवी स्वराज्य के 350वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में वर्ष भर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए “350वां हिन्दवी स्वराज्य स्थापना आयोजन समिति” का गठन किया गया है |

शिवाजी नगर स्थित विश्व संवाद केंद्र में आयोजित बैठक में तय किया गया कि इस वर्ष प्रान्त में सभी स्थानों पर छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन के विभिन्न पहलुओं से लोगों को परिचित कराया जाएगा. जिसमें हिन्दवी स्वराज्य की स्थापना, उनकी शासन प्रणाली और स्वराज्य के महत्व को भी आमजन तक ले जाया जाएगा |

बैठक में सेना के सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर आर विनायक को समिति का अध्यक्ष चुना गया | इसके साथ ही कार्यकारणी की भी घोषणा की गई, जिसमें उपाध्यक्ष के लिए सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर एपी. सिंह, संजीव अग्रवाल, अनुपम चौकसे, सुनील कुमार, खेमसिंह डहेरिया, रविंद्र कान्हेरे, पुष्पेंद्र गौतम, एसके जैन, अलकेश चतुर्वेदी, हरप्रीत सलूजा, दीपक पालीवाल, एलएन मालवीय, मयंक विश्नोई, बीएस यादव, केजी सुरेश, प्रो. राका आर्या, डॉ सुनील मलिक, गौरव तिवारी और श्रीमति सुनंदा रघुवंशी के नाम प्रस्तावित किये गए |

वहीँ सदस्यों में छत्रवीर राठौर, करन सिंह, राजेश तिवारी, राजेश साहू, अक्षत शर्मा, धीरेंद्र चतुर्वेदी, संजय रमतानी, अभिताभ सक्सेना, अमिताभ श्रीवास्तव, एनके तिवारी, कमल चंद सकोडिया, किरण नेगी, संजय जोशी, विजय सुर्वे, प्रवीण जगताप, विलास बुचके, डॉ अंशुल राय, राहुल धुत, विजय अग्रवाल, अजय छापडे, मोहन लाल कोरी और संजीव शर्मा के नाम प्रस्तावित किये गए, वहीँ सचिन तिवारी को सचिव बनाया गया |

इस अवसर पर समिति अध्यक्ष आर विनायक ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए वर्ष को पांच काल खंड में विभाजित किया जायेगा, सभी कालखंडों के कार्यक्रम की रूपरेखा आगामी बैठकों में तय की जाएगी | सभी पदाधिकारियों ने इस अवसर पर कार्यक्रमों को लेकर सुझाव दिए |

Updated : 19 Jun 2023 1:30 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh News

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top