Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > कोरोना : ग्वालियर रेड जोन में हुआ शामिल, केंद्र सरकार ने जारी की लिस्ट

कोरोना : ग्वालियर रेड जोन में हुआ शामिल, केंद्र सरकार ने जारी की लिस्ट

कोरोना : ग्वालियर रेड जोन में हुआ शामिल, केंद्र सरकार ने जारी की लिस्ट
X

नई दिल्ली/ग्वालियर । वैश्विक महमारी कोरोना संक्रमण देश भर में कहर बरपा रही है। यह महामारी लगभग देश के सभी हिस्सों में पहुंच चुकी है। जिससे निजात पाने के लिए केंद्र सरकार ने दो बार देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा भी की। जिसकी अवधि 3 मई को समाप्त हो रही है। लॉकडाउन की समाप्ति के बाद सोमवार से सभी राज्यों में छूट देने के लिए केंद्र सरकार ने देश में कोरोना वायरस के रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की ताजा लिस्ट जारी कर दी है।

सरकार ने देश के सभी राज्यों में जिलों को कोरोना संक्रमण के खतरे के आधार पर तीन जोनों में बांटा है। जिन जिलों में कोरोना संक्रमण हॉटस्पॉट्स वाले जिले रेड जोन में, कोरोना संक्रमित मामलों वाले लेकिन कम जोखिम वाले जिले ऑरेंज जोन में, एवं जहाँ कोरोना का खतरा ना के बराबर है उन्हें ग्रीन जोन में रखा है। इस लिस्ट के अनुसार मध्यप्रदेश के 9 जिलों को रेड जोन, 19 जिलों को ऑरेंज जोन, एवं 24 जिले ग्रीन जोन घोषित किये गए है।

रेड जोन वाले 9 जिले -

– इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, धार, बड़वानी, पूर्व निमाड़ (खंडवा), देवास, ग्वालियर

ऑरेंज जोन वाले 19 जिले-

खरगोन, रायसेन होशंगाबाद, रतलाम, आगर-मालवा, मंदसौर, सागर, शाजापुर, छिंदवाड़ा, आलीराजपुर, टीकमगढ़, शहडोल, श्योपुर, डिंडोरी, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, विदिशा, मुरैना,

ग्रीन जोन वाले 24 जिले-

रीवा, अशोकनगर, राजगढ़, शिवपुरी, अनूपपुर, बालाघाट, भिंड, छतरपुर, दमोह, दतिया, गुना, झाबुआ, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, नीमच, पन्ना, सतना, सीहोर, सिवनी, सीधी, उमरिया, सिंगरौली, निवाड़ी।



Updated : 2 May 2020 6:31 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top