लॉकडाउन के दौरान अतिथि शिक्षकों के लिए आई राहत भरी खबर

X
By - स्वदेश डेस्क |9 May 2020 5:18 PM IST
Reading Time: भोपाल। प्रदेश में जारी कोरोना आपदा के बीच अतिथि शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। सरकार अतिथि शिक्षकों को लॉकडाउन अवधि में 30 अप्रैल तक का पूरा वेतन देगी।शासन ने इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं। सरकार के इस निर्णय से अतिथि शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
दरअसल देश में जारी लॉकडाउन के कारण सरकार ने स्कूल, कॉलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थाओं को भी बंद रखने का निर्देश दिए था। राज्य शासन के आदेश के तहत सत्र 2019-20 में अतिथि शिक्षकों को स्कूलों में रखा गया था। स्कूल बंद होने से अतिथि शिक्षकों के सामने वेतन का संकट खड़ा हो गया था।लेकिन राज्य सरकार ने उन्हें इस संकटकाल के बीच राहत दी है और वेतन देने का फैसला किया है।सरकार के निर्देश के बाद वेतन का भुगतान किया जाएगा।
Next Story
