Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > कोरोना काल में अब कहीं भी थूकना पड़ सकता है महंगा, जानें क्यों

कोरोना काल में अब कहीं भी थूकना पड़ सकता है महंगा, जानें क्यों

कोरोना काल में अब कहीं भी थूकना पड़ सकता है महंगा, जानें क्यों
X

भोपाल। प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार सभी संभव प्रयास कर रही है। कोरोना रोकने के लिए किये जा रहे प्रयासों की कड़ी में सरकार में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने की पाबंदी लगा दी है। अब से सड़क या अन्य सार्वजानिक स्थान पर थूकते हुए पकड़े जाने परएक हजार रुपए जुर्माना देना पड़ेगा।

दरअसल, कोरोना महामारी को संक्रामक बीमारी के के रूप में अधिसूचित किया गया है। यह बीमारी संक्रमित व्यक्ति के स्पर्श करने, उसके छींकने, खांसने और थूकने से फैलती है।जिसके चलते सरकार ने सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। अब इस कड़ी में सार्वजानिक स्थानों पर थूकने पर पाबंदी लगाईं है। इस नियम के बाद किसी व्यक्ति को सार्वजानिक स्थल पर थूकते हुए पाया जाता है तो उस पर एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इस नियम का पालन कराने के लिए सभी जिलों में नगर निकायों के आयुक्तों को अधिकृत किया गया है।


Updated : 4 May 2020 7:39 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top