Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > कोरोना आपदा में सेवा दे रहें कर्मचारियों को शिवराज सरकार का तोहफा

कोरोना आपदा में सेवा दे रहें कर्मचारियों को शिवराज सरकार का तोहफा

सरकार करायेगी 50 लाख का बीमा

कोरोना आपदा में सेवा दे रहें कर्मचारियों को शिवराज सरकार का तोहफा
X

भोपाल। प्रदेश में कोरोना संकट के बीच सत्ता में आई शिवराज सरकार इस महामारी के खिलाफ से युद्ध स्तर पर प्रयास कर रही हैं। सीएम शिवराजसिंह समय-समय पर सभी अधिकारी- कर्मचारियों से संक्रमित जिलों एवं संक्रमितों की जानकारी ले रहें हैं। कोरोना जैसी महामारी से प्रदेश को मुक्त कराने के लिए अपने परिवारों से दूरी बनाकर लगातार ड्यूटी कर रहे कर्मचरियों का 50 लाख का बीमा कराने का फैसला लिया है। इस बीमा योजना के तहत शिवराज सरकार पुलिस, राजस्व एवं नगरीय विभागों के कर्मचारियों का 50 लाख का बीमा कराएगी।

इससे पहले केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का 50 लाख का बीमा कराने का फैसला लिया था। जिसके बाद केंद्र सरकार की ही तर्ज पर प्रदेश सरकार ने निर्णय लेते हुए कोरोना आपदा में सेवाएं दे रहे पुलिस, राजस्व, नगरीय विभाग के कर्मचारियों का बीमा कराने का निर्णय लिया है।


Updated : 9 April 2020 6:50 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top