चौथी शादी के बाद लापता पूर्व मंत्री दीपक जोशी आए सामने, वीडियो जारी कर दिया बड़ा बयान

चौथी शादी के बाद लापता पूर्व मंत्री दीपक जोशी आए सामने, वीडियो जारी कर दिया बड़ा बयान
X
चौथी शादी कर 15 दिनों से गायब हुए बीजेपी के सीनियर नेता दीपक शनिवार को फेसबुक के जरिए सामने आए। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा- मैंने गलतियां की होंगी लेकिन छल-कपट नहीं।

भोपालः मध्य प्रदेश में बीजेपी से सीनियर नेता दीपक जोशी एक से अधिक विवाह के आरोपों को लेकर सुर्खियों में आए हुए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी चुप्पी तोड़ी और अपने मन की बात रखी। जोशी ने फेसबुक पर एक मिनट 28 सेकंड का वीडियो साझा किया।

वीडियों में उन्होंने कहा कि जीवन में यश और अपयश आते-जाते रहते हैं, लेकिन वह पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं मैंने भले ही गलतियां की होंगी लेकिन बेईमानी या छल या कपट का रास्ता नहीं अपनाया।

महिलाओं को लेकर क्या बोले

वीडियो संदेश में दीपक जोशी ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन महिलाओं ने अपने निजी जीवन से जुड़े विषयों को सार्वजनिक किया है, वह उसे और अधिक चर्चा में लाने के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि निजी जीवन को अनावश्यक रूप से सार्वजनिक करना उचित नहीं है। आपको बता दें कि कांग्रेस की पूर्व प्रदेश सचिव पल्लवी राज समेत तीन महिलाओं ने पूर्व मंत्री दीपक जोशी के साथ शादी करने का दावा किया है।

पिता का जिक्र कर कही बड़ी बात

जोशी ने अपने पिता का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके पिता को राजनीति में संत की संज्ञा दी जाती है। उसी विरासत के आधार पर यह कह सकता हूं कि न तो वह कभी अपने रास्ते से भटके और न ही उन्होंने अपनी मंजिल खोई। मैं अपने पिता के पदचिह्नों पर चलते हुए आगे भी शुचिता और नैतिक मूल्यों के लिए संघर्ष करता रहूंगा।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, यह मामला 4 दिसंबर 2025 के दिन सामने आया है। जब कांग्रेस की पूर्व प्रदेश सचिव पल्लवी राज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। इन फोटो में दीपक जोशी उनकी मांग में सिंदूर भरते दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा अन्य दो महिलाओं ने पूर्व मंत्री के साथ शादी करने का दावा किया।

Tags

Next Story