टिड्डी हमले से हुए नुकसान का होगा सर्वे, किसानों को मिलेगा मुआवजा

X
By - स्वदेश डेस्क |25 May 2020 8:16 PM IST
Reading Time: भोपाल। किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने आज हरदा जिले के मसनगांव में टिड्डी दल से प्रभावित खेतों का निरीक्षण किया। मंत्री पटेल ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से किसानों को अपेक्षाकृत कम नुकसान हुआ है ।
मंत्री पटेल ने बताया कि टिड्डी दल के प्रकोप के कारण किसानों को होने वाले नुकसान का सर्वेक्षण कराया जाएगा। सर्वेक्षण का कार्य राजस्व विभाग और कृषि विभाग के अमले का संयुक्त दल बनाकर कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन किसानों को अधिक मात्रा में नुकसान हुआ है उन्हें आरबीसी 6 (4 )के अंतर्गत मुआवजा देकर क्षतिपूर्ति की जाएगी । मंत्री पटेल ने बताया कि राज्य स्तर से इसके लिए आवश्यक निर्देश जारी किए जाएंगे।
Next Story
