Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > प्रदेश की 99 प्रतिशत ग्राम पंचायतों में शुरू हुए रोजगारमूलक कार्य

प्रदेश की 99 प्रतिशत ग्राम पंचायतों में शुरू हुए रोजगारमूलक कार्य

22लाख 86 हजार श्रमिकों को मिला रोजगार

प्रदेश की 99 प्रतिशत ग्राम पंचायतों में शुरू हुए रोजगारमूलक कार्य
X

भोपाल। प्रदेश में चल रहें लॉकडाउन एवं बढ़ते कोरोना संकट के बीच अन्य राज्यो से वापिस आये मजदूरों के हितों के लिए सरकार नित नए फैसल ले रहीं है। सीएम द्वारा प्रत्येक जरूरतमंद को रोजगार मुहैया कराने के संकल्प 99% से अधिक ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत रोजगार मूलक कार्य शुरू हो गए है।

अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि 20 अप्रैल को भारत सरकार द्वारा मनरेगा कार्यों की गाइडलाइन जारी करने के बाद से कोरोना नियमिन का पालन कराते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार गतिविधियों को तेजी से शुरु किया गया है। जिसका परिणाम है की 99 प्रतिशत ग्राम पंचायतों में रोजगार गतिविधियों प्रारम्भ हो चुकी हैं।श्रीवास्तव ने बताया कि मनरेगा के तहत ऐसे रोजगार मूलक कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं। जिन्हें वर्षा काल के दौरान भी जारी रखा जा सके, साथ ही जल संरक्षण और संवर्धन के कार्यों को भी मनरेगा के तहत प्राथमिकता से कराया जा रहा है।

सचिव ने बताया कि मनरेगा के तहत प्रदेश के 4 जिले अशोकनगर, इंदौर, कटनी और पन्ना की सभी ग्राम पंचायतों में रोजगार मूलक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इसके तहत अशोकनगर जिले की सभी 334 ग्राम पंचायतों में 2 हजार 874 कार्य प्रगतिरत हैं। जिनमें 27 हजार 173 श्रमिक रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। इसी प्रकार इंदौर जिले की सभी 312 ग्राम पंचायतों में 1 हजार 508 कार्य कराए जा रहे हैं। जिनमें 16 हजार 222 श्रमिक, कटनी जिले की सभी 407 पंचायतों में 5 हजार 335 कार्य जिनमें 59 हजार 549 श्रमिक, पन्ना जिले की 395 ग्राम पंचायतों में 3 हजार 223 कार्य जिनमें 28 हजार 178 श्रमिक कार्यरत हैं।

मजदूरी के रूप में 829 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान-

मनरेगा के तहत अभी तक 829.84 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान श्रमिकों को किया जा चुका है। इसमें 439 करोड़ 84 लाख रुपये की राशि चालू वितीय वर्ष और 390 करोड़ रुपये की गत वर्ष की मजदूरी का भुगतान किया गया है। इसके अतिरिक्त 391 करोड़ रुपए की सामग्री का भुगतान भी किया जा चुका।



Updated : 27 May 2020 7:47 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top