Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > प्रदेश में युवक कांग्रेस का चुनाव कार्यक्रम घोषित

प्रदेश में युवक कांग्रेस का चुनाव कार्यक्रम घोषित

प्रदेश में युवक कांग्रेस का चुनाव कार्यक्रम घोषित
X

भोपाल। प्रदेश युवक कांग्रेस ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।भारतीय युवक कांग्रेस के महसचिव एवं प्रदेश संगठन प्रभारी हरीश पंवार और संगठन चुनाव के निर्वाचन अधिकारी मकसूद मिर्जा ने आज युवक कांग्रेस का निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया है। नामांकन दाखिल करने की तारीख 24 व 25 नवम्बर तय की गई है, जबकि 26 नवम्बर को आवेदनों की स्कूटनी तथा आपत्ति और 28 नंवबर को चुनाव चिंन्ह आवंटित किए जाएंगे। अभी मतदान और मतगणना की तारीख तय नहीं की गई है।

युवक कांग्रेस के चुनाव की प्रक्रिया मार्च में शुरू हुई थी लेकिन विवादों में घिर जाने के कारण चुनाव नहीं हो पाए थे। हालांकि चुनाव प्रक्रिया रोके जाने की वजह कोरोना संक्रमण फैलना बताया गया था। अब दोबारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई है। युवक कांग्रेस के ये चुनाव सात साल बाद हो रहे है। अगस्त 2013 में कुणाल चौधरी निर्वाचित हुए थे। इसके बाद लगातार उनका कार्यकाल बढ़ता जा रहा है। आगर से विधायक एवं एनएसयूआई के अध्यक्ष विपिन वानखेड़े, पूर्व मंत्री लाखन सिंह के भतीजे संजय यादव तथा एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने भी अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की है। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के समर्थक नितिन भोज भी अध्यक्ष की दौड़ में शामिल बताए जा रहे हैं।

Updated : 12 Oct 2021 11:13 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top