एमपी में भीषण सर्दी और शीतलहर के चलते बदला स्कूलों का समय, 16 जिलों में दो दिन की छुट्टी

भोपालः मध्य प्रदेश में नए साल की शुरूआत से ही भीषण ठंड ने पूरी एमपी को अपनी चपेट में ले लिया है। उत्तर से आ रही शीतलहर के चलते आधे से ज्यादा प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर जारी है। शीतलहर के चलते और कोहरे के चलते विजीबिलिटी कम होने के कारण बच्चों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए राजधानी समेत कई जिलों के लिए स्कूल को लेकर आदेश जारी किया है।
दरअसल, भीषण ठंड को देखते हुए राजधानी भोपाल में जिला प्रशासन ने स्कूल के समय में बदलाव के आदेश दे दिए हैं। इस आदेश के अनुसार बढ़ती ठंड के चलते भोपाल और धार जिले में नर्सरी से लेकर 8वीं क्लास तक के सभी स्कूलों का समय 9:30 बजे बाद कर दिया है। इस आदेश का प्रभाव सरकारी, प्राइवेट, CBSE और ICSE में लागू होगा। बदला हुआ समय सोमवार से प्रभावी होगा।
उज्जैन संभाग में 5वीं तक स्कूलों में छुट्टी
जानकारी के अनुसार उज्जैन में जिला प्रशासन ने सोमवार को नर्सरी से लेकर कक्षा 5वीं तक के छात्रों के लिए एक दिन छुट्टी घोषित कर दी है। इसी प्रकार मंदसौर में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के बच्चों के लिए दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों के स्कूलों में छुट्टी से लेकर समय बदला है देखिए इसकी लिस्ट-
इंदौर में सोमवार से अगले 3 दिनों तक 8वीं क्लास तक छुट्टी।
शाजापुर में दो दिनों तक नर्सरी से 8वीं तक की छुट्टी।
विदिशा में दो दिन तक 5वीं क्लास तक की छुट्टी।
ग्वालियर में 5-6 जनवरी को नर्सरी से 8वीं तक छुट्टी।
अशोकनगर में 5 जनवरी को स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद।
रायसेन में 7 जनवरी तक नर्सरी से 5वीं तक छुट्टी।
आगर मालवा में क्लास 1 से 8 वीं तक दो दिन की छुट्टी।
टीकमगढ़ में नर्सरी से 8वीं तक दो दिन की छुट्टी।
हरदा में नर्सरी से 8वीं तक सोमवार को छुट्टी।
नीमच में नर्सरी से 8वीं तक दो दिन की छुट्टी।
रतलाम में नर्सरी से 8वीं तक दो दिन की छुट्टी।
राजगढ़ में कक्षा 8वीं तक के स्कूलों में एक दिन की छुट्टी।
मंडला में नर्सरी से 8वीं तक दो दिन का अवकाश।
जबलपुर में नर्सरी से 8वीं तक दो दिन की छुट्टी।
