दिग्विजय सिंह ने फोटो शेयर कर RSS और PM मोदी की तारीफ, क्यों कहा-ये संगठन की शक्ति

दिग्विजय सिंह ने फोटो शेयर कर RSS और PM मोदी की तारीफ, क्यों कहा-ये संगठन की शक्ति
X
कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया में एक पुरानी तस्वीर शेयर की। इसमें लालकृष्ण आडवानी के आगे वाली लाइन में जमीन पर पीएम मोदी बैठे नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के माध्यम ने दिग्गी राजा ने जाने क्या संदेश दिया है।

भोपालः कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया में पीएम मोदी और लालकृष्ण आडवानी की पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की है। कांग्रेस की CWC बैठक से पहले शेयर की गई इस तस्वीर से राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले दिग्विजय सिंह इस बार फिर फोटो और बयान को लेकर चर्चा में हैं।

दरअसल, दिग्विजय सिंह ने जो फोटो शेयर की है। उसमें एक तरफ जहां लालकृष्ण आडवानी कुर्सी में बैठे हैं तो वहीं, उनके आगे की लाइन में जमीन पर बैठे पीएम मोदी नजर आ रहे हैं। फोटो को शेयर करने के साथ ही उन्होंने पीएम मोदी और आरएसएस की तारीफ की है। वहीं, इसी के माध्यम से कांग्रेस को नसीहत भी दे डाली है।

फोटो के साथ दिग्विजिय सिंह ने क्या लिखा

सोशल मीडिया में पीएम मोदी की रेयर फोटो शेयर करते उन्होंने संगठन की तारीफ की है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “RSS का जमीनी स्वयंसेवक और जनसंघ बीजेपी का कार्यकर्ता नेताओं की चरणों में फर्श पर बैठकर प्रदेश का मुख्यमंत्री व देश का प्रधानमंत्री बना। यह संगठन की शक्ति है। जय सिया राम।”

इस पोस्ट में दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस पार्टी, एमपी कांग्रेस पार्टी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी को भी टैग किया है। उनके इस पोस्ट के बाद से एमपी से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक हलकों में हलचल मची हुई है।

पूर्व सीएम ने की आरएसएस की तारीफ

कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी की 1990 के दशक की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है। इसके साथ ही बीजेपी और उसके वैचारिक जनक आरएसएस की तारीफ की है। यह ऐतिहासिक फोटो गुजरात की राजनीति में नरेंद्र मोदी के उदय को दर्शाती है। बताया जाता है यह तब की फोटो है जब गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला के शपथ ग्रहण समारोह में मोदी शामिल हुए थे।

फोटो पोस्ट की टाइमिंग चौंकाने वाली

दिग्विजय सिंह ने इस फोटो को उस समय पोस्ट किया है जब पार्टी की CWC की बैठक चल रही है। इतना ही नहीं इसमें शामिल होने के लिए दिग्गी राजा खुद पहुंचे हुए हैं। इसलिए इसकी टाइमिंग को अहम माना जा रहा है।

राहुल गांधी को दी थी सलाह

बता दें कि इससे पहले 19 दिसंबर के दिन दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी को सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि राहुल कांग्रेस पर ध्यान दें और उन्हें विकेंद्रीकृत कार्यशैली की जरूरत है। एक्स पर राहुल गांधी के लिए नसीहत भरा पोस्ट किया था। लिखा, ‘राहुल जी, सामाजिक-आर्थिक मुद्दों पर आपकी राय बिल्कुल सटीक है। लेकिन अब कृपया कांग्रेस पर भी ध्यान दें। चुनाव आयोग की तरह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को भी सुधारों की आवश्यकता है।'

'आपने 'संगठन' से शुरुआत की है, लेकिन हमें अधिक व्यावहारिक विकेंद्रीकृत कार्यप्रणाली की आवश्यकता है। मुझे पूरा विश्वास है कि आप ऐसा करेंगे क्योंकि मुझे पता है कि आप ऐसा कर सकते हैं। समस्या सिर्फ इतनी है कि आपको मनाना आसान नहीं है। जय सिया राम।'

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिग्विजय सिंह का राज्यसभा में दूसरा कार्यकाल 2026 के शुरूआत में ही खत्म हो रहा है। उनके अब तीसरे कार्यकाल की संभावना कम ही है। राज्यसभा की दौड़ में कमलनाथ और मीनाक्षी नटराजन शामिल है और प्रबल दावेदार हैं।

अपने ट्वीट पर दिग्विजय सिंह ने दी सफाई

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट पर कहा, ‘मैंने संगठन की तारीफ की है। मैं RSS का और पीएम मोदी की नीतियों का घोर विरोधी था, हूं और रहूंगा... जो मुझे कहना था मैंने CWC बैठक में कह दिया... संगठन को मजबूत करना या उसकी तारीफ करना क्या बुरी बात है?’

Tags

Next Story