MP की हाईटेक पुलिस, ड्रोन की मदद से अवैध खाद्य और नकली डीजल का नेटवर्क का खुलासा, फिर पकड़े आरोपी

धारः मध्य प्रदेश की पुलिस अब हाईटेक होती जा रही है। अवैध गतिविधियों को पकड़ने के लिए लगातार टेक्नोलॉजी की मदद ली जा रही है। रात के घने अंधेरे में धार पुलिस ने ड्रोन की मदद से सर्चिंग करते हुए अवैध खाद्य तेल और नकली डीजल के कारोबार का खुलासा किया है। साथ ही तीन आरोपी पकड़े गए हैं।
दरअसल, धार के एसपी मयंक अवस्थी ने अवैध गतिविधियों पर अंकुश लागने के लिए निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस ने इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर संयुक्त कार्रवाई सरदापुर और राजगढ़ थाना क्षेत्र में देर रात को अंजाम दिया और अवैध कारोबार के नेटवर्क को बेनकाब किया।
ड्रोन की मदद से अवैध ठिकानों का लगाया पता
पुलिस ने हाईवे क्षेत्र में ड्रोन की मदद से निगरानी की गई। इसके बाद पुलिस टीम ने वीर तेजाजी ढाबा, राजस्थानी ढाबा, चेतना ढाबा और राजलक्ष्मी होटल के पीछे दबिश दी। यहां पिकअप वाहनों में भारी मात्रा में अवैध कैमिकल, चोरी का खाद्य तेल, नकली डीजल भरा हुआ मिला। इसके अलावा यहां एक अवैध पेट्रोल पंप संचालित पाया गया। यह देख पुलिस हैरान हो गई। इस अवैध पेट्रोल पंप में डिजिटल मशीनें, नोजल, बैटरी और अन्य उपकरण का उपयोग हो रहा था।
45 लाख 55 हजार रुपये की अवैध सामग्री जब्त
छापामार मारने के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान आसिक नायता, निवासी सिलोदा बुजुर्ग, निलेश हामड़, निवासी धुलेट और अंतिम जैन, निवासी राजगढ़ के रूप में हुई है। इसके अलावा पुलिस को देखकर एक आरोपी भागने में सफल रहा। उसकी पहचान विजयसिंह जाडेजा के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से 48 लाख 55 हजार का माल जब्त किया है। इसमें-
-12 हजार 800 लीटर खाद्य तेल
-1 हजार 460 लीटर केमिकल और 1 हजार 410 लीटर डीज़ल कुल 214 ड्रम, इसके अलावा एक महिंद्रा लोडिंग वाहन और दो पिकअप वाहन
-1 लाख 35 हजार 400 रुपये नकद
-डीज़ल नापने की ट्यूब, डिजिटल मशीनें, नोज़ल, बैटरी, इन्वर्टर और एक डायरी बरामद हुई है।
पुलिस को इसके बारे में एक मुखबिर से सूचना मिली थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम सहित अन्य गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
