डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने की चुनाव लड़ने की घोषणा

X
By - Swadesh News |21 Sept 2023 11:31 PM IST
Reading Time: निशा बांगरे ने आमरण अनशन की चेतावनी भी दी
बैतूल। छतरपुर जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर वीडियो संदेश प्रसारित कर विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि द्वेषपूर्ण भावना से मेरा नामांकन खारिज किया जाता है या मेरा इस्तीफा अस्वीकार कर चुनाव लड़ने से रोका जाता है तो अपने अधिकारों से वंचित रहकर जीवित रहने से बेहतर वे आमरण अनशन कर अपने प्राण त्यागना पसंद करेंगी।
निशा बांगरे ने वीडियो संदेश में यह भी बताया कि किस तरीके से उन्हें अपने ही घर के उद्घाटन कार्यक्रम में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना में जाने से तथा भगवान बुद्ध की अस्थियों के दर्शन करने से रोका गया और जब इससे आहत होकर उन्होंने इस्तीफा दिया तो तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है।
Next Story
