भोपाल पहुंची युवक कांग्रेस की साइकिल यात्रा

X
By - स्वदेश डेस्क |5 July 2020 1:10 PM IST
Reading Time: भोपाल, संवाददाता। पेट्रोल और डीजल के दाम बढऩे के विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा जबलपुर से आरंभ की गई साइकिल रैली शनिवार को भोपाल पहुंचकर समाप्त हुई। मप्र युवा कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष शशांक दुबे के नेतृत्व में यह रैली 27 जून को जबलपुर से आरंभ हुई थी, लगभग 400 किलोमीटर की दूरी तय कर उसका समापन शनिवार को भोपाल में हुआ। समापन के पूर्व प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने साईकिल यात्रियों द्वारा मुख्यमंत्री को सौंपने जाने वाली यात्रा को प्रदेश कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मप्र कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Next Story
