Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > इंदौर से फैला प्रदेश में कोरोना वायरस : नरोत्तम मिश्रा

इंदौर से फैला प्रदेश में कोरोना वायरस : नरोत्तम मिश्रा

इंदौर से फैला प्रदेश में कोरोना वायरस : नरोत्तम मिश्रा
X

भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल में तेजी से फैले कोरोना संक्रमण के बाद अब राहत भरी खबर सामने आ रही है। आज चिरायु हॉस्पिटल से 108 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए। इस अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना मरीजों को सम्मान दिया। इससे पहले अस्पताल में राष्ट्रगीत वंदे मातरम बजाए गए। इस मौके पर चिरायु अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर अजय गोयनका सहित चिकित्सा स्टाफ मौजूद रहा। उन्होंने चिरायु प्रबंधन को सुझाव दिया की जो लोग कोरोना से डरे हुए है। उनके बीच कोरोना को हराने वाले के अनुभव पहुंचाएं जाए।

इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की प्रदेश महामारी इंदौर से फैली है। यदि दुबई से फ्लाइट इंदौर नहीं आती तो प्रदेश में कोरोना नहीं फैलता।मंत्री ने पिछली सरकार पर हमला करते हुए कहा की पिछली सरकार ने कुछ नहीं किया, अगर इंटेलीजेंस की रिपोर्ट पर कांग्रेस काम कर लेती तो ऐसा नहीं होता। ऑक्सीजन पद्धति के आधार पर काम करने पद्धति चिरायु ने विकसित की। इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने मजाकिया लहजे में मरीजों से अस्पताल प्रबंधन से पीपीई किट पहने लोग ऐसे लग रहे हैं जैसे ऐवरेस्ट की चोटी चढ़कर आए हैं



Updated : 3 Jun 2020 1:03 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top