Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > कोरोना : राजधानी भोपाल में 53 नए संक्रमित, आंकड़ा 1200 के पार

कोरोना : राजधानी भोपाल में 53 नए संक्रमित, आंकड़ा 1200 के पार

कोरोना : राजधानी भोपाल में 53 नए संक्रमित, आंकड़ा 1200 के पार
X

भोपाल l राजधानी भोपाल में कोरोना कहर बढ़ता ही जा रहा है l आज सुबह आई जाँच रिपोर्ट्स में कोरोना के 53 नए मरीज मिले है l यहाँ मरीजों की संख्या बढ़कर 1206 हो गई है l आज मिले संक्रमितों में सबसे ज्यादा 16 मामले मंगलवार क्षेत्र से है lबाकी 5 बाग मुगलिया क्षेत्र, 4 जनता नगर करोंद, 4 संजय नगर चौकी इमामबाड़ा के मरीज शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने आशंका जाते है की आने वाले जून महीने में संक्रमण और तेजी से बढ़ सकता है l जिसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है l

कोरोना संक्रमण राजधानी की नई कॉलोनियों में पहुँच रहा है l नए क्षेत्रों के हॉटस्पॉट बनने से जिला प्रशासन की चिंता बढ़ी हुई है l शहर में संक्रमण को रोकना एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है राजधानी का जाटखेड़ी इलाका नया हॉटस्पॉट बन रहा है l यहाँ महज 300 मित्र के दायरे में पिछले 11 दिनों में 38 नए संक्रमित मिले है l इस क्षेत्र में संक्रमण के नए मामले सामने के बाद आज प्रशासन ने इस क्षेत्र की ढोलक बस्ती और मानसरोवर कॉलोनी में अनाउंस कर लोगों को घरों में रहने की जानकारी दी l अनाउंस कर खा गया की आप सभी घरों में ही रहिये, यह अब नया कन्टनमेंट क्षेत्र है l




Updated : 27 May 2020 7:58 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top