Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > मप्र में मिले 11253 नए संक्रमित, इंदौर में 3372, भोपाल में मिले 1910 मरीज मिले

मप्र में मिले 11253 नए संक्रमित, इंदौर में 3372, भोपाल में मिले 1910 मरीज मिले

मप्र में मिले 11253 नए संक्रमित, इंदौर में 3372, भोपाल में मिले 1910 मरीज मिले
X

भोपाल। प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां बीते 24 घंटों में 11253 नए मामले सामने आए हैं, जबकि आठ मरीजों की मौत भी हुई है। मृतकों में इंदौर-भोपाल के दो-दो तथा जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन और खरगोन के एक-एक व्यक्ति शामिल है। वहीं, राज्य में 5497 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब यहां सक्रिय प्रकरण बढ़कर 67,136 हो गए हैं। इनमें 142 मरीजों की स्थिति गंभीर हैं और उन्हें अस्पतालों में आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।

राज्य के दोनों प्रमुख शहर इंदौर और भोपाल कोरोना की सबसे बड़े हाट स्पाट बने हुए हैं। यहां कोरोना के नये मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इंदौर ने नये मामलों में फिर पुराने रिकार्ड तोड़ दिया है। यहां बीते 24 घंटों में रिकार्ड 3372 नये मामले सामने आए हैं। यह एक दिन में यहां अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। इससे एक दिन पहले यहां सर्वाधिक 3169 मामले सामने आए थे। वहीं, भोपाल में भी कोरोना के 1910 नये मरीज मिले हैं।

3372 नए संक्रमित मरीज -

इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि शनिवार देर रात जारी कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, जिले में बीते 24 घंटे के दौरान 11,341 लोगों के सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 3372 नए संक्रमित मरीज मिले। संक्रमण की दर 29 फीसदी के करीब रही। इंदौर में अब तक मिले संक्रमितों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके पूर्व कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 25 अप्रैल 2021 को यहां एक दिन में सर्वाधिक 1841 संक्रमित मरीज मिले थे। इसके बाद बीते आठ दिनों से इंदौर नये मामलों में लगातार नये रिकार्ड कायम कर रहा है।

मृतकों की संख्या 1405 हुई -

इंदौर में बीते 24 घंटे में कोरोना से दो लोगों की मौत भी हुई हैं। अब यहां मृतकों की संख्या 1405 हो गई है। जिले में अब तक इनमें एक लाख 83 हजार 551 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इनमें से अभी तक एक लाख 58 हजार 963 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। अब यहां सक्रिय मरीज बढ़कर 23,183 हो गए हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों और होम आयसोलेशन में उपचार जारी है। इधर, राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 के दौरान 1910 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। कोरोना से पूर्व मुख्य सचिव आर परशुराम भी संक्रमित हुए हैं। संक्रमितों में 21 डॉक्टर, 103 बच्चे भी शामिल हैं। कोरोना से हमीदिया अस्पताल में जिन दो मरीजों की मौत हुईं, इनमें से एक 7 जनवरी को भर्ती हुए थे। उनकी उम्र 56 साल है, जबकि दूसरी मौत 55 साल के व्यक्ति की है जो 15 जनवरी को भर्ती हुए थे।

ग्वालियर में 652 नये कोरोना संक्रमित -

इसके अलावा, ग्वालियर में 652 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। संभाग की बात करें तो दतिया में 158, शिवपुरी में 138, मुरैना में 117, भिंड में 30 और श्योपुर में एसडीएम लोकेंद्र सरल सहित 46 मरीज मिले हैं। यही हाल राज्य के अन्य जिलों का है।

Updated : 27 Jan 2022 8:44 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top