Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > राजभवन में दो और लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटव

राजभवन में दो और लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटव

राजभवन में दो और लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटव
X

भोपाल। राजधानी भोपाल में तेजी से फ़ैल रहे कोरोना संक्रमण के मामले अब राजभवन में भी निकलते जा रहे है। आज आई रिपोर्ट्स में 28 लोगों की रिपोर्ट आई है, जिसमें से दो लोग राजभवन से जुड़े है। कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से कर्मचारी आवास में हड़कंप मचा हुआ है। इस क्षेत्र कन्टनमेंट घोषित कर दिया गया है। जभवन में अब तक 9 लोगों संक्रमित मिले है।

राजभवन में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसी पांच जोनों में बांटा गया है। राज्यपाल और उनके निजी स्टाफ को "फ्रीज़ जोन" में रखा गया है। उन्हें उससे बाहर जाने की इजाजत नहीं है। इसमें उनका रसोईया, सफाई व अन्य कर्मचारी भी शामिल हैं। कर्मचारी निवास में मिले संक्रमितों के नजदीक के 50 घरों की रोजाना स्क्रीनिंग की जा रहीं है। इससे पहले बुधवार को राजभवन कैंपस में रह रहे 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उसमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और उसका परिवार कोरोना की चपेट में हैं। नए संक्रमित मिलने के बाद भोपाल में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1519 हो गया है। जिसमें से 892 लोग अब तक स्वस्थ होकर घर जा चुकें है।



Updated : 29 May 2020 9:46 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top